पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में झाड़ियों से एक युवती का शव पाया गया. घटना सदर थाना इलाके के गुलाबबाग जीरोमाइल की है, जहां सड़क किनारे झाड़ियों से युवती शव मिला. युवती के शव मिलने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी और वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया है.
अपने प्रेमी के साथ रहती थी युवतीःघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. मृतका के परिजनों के मुताबिक युवती पड़ोस में ही रहनेवाले एक युवक से प्रेम करती थी. इससे नाराज होकर घरवालों ने उससे दूरी बना ली थी. जिसके बाद वो अपने प्रेमी के साथ ही रहने लगी थी.
'दोनों को थी नशे की आदत':मृतका कि बहन ने बताया कि "दोनों नशीले पदार्थ का सेवन भी करते थे." आशंका ये भी जताई जा रही है कि प्रेमी उससे कई गलत काम भी करवाता था. इस घटना के बाद प्रेमी घर छोड़कर फरार है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.