हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नए साल पर डिपुओं में इस दाम पर मिलेंगी ये 3 दालें, सरसों के तेल के लिए करना होगा इंतजार - HIMACHAL DEPOT RATION

हिमाचल के डिपुओं में इस महीने 3 दालों बैकलॉग कोटे के साथ उपभोक्ताओं को मिलेंगी. जबकि सरसों का तेल अभी डिपुओं में नहीं मिलेगा.

PULSES PRICE IN HIMACHAL DEPOT
हिमाचल के डिपुओं में मिलेंगी तीन दालें (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 8:42 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के डिपुओं में नए साल में उपभोक्ताओं को बाजार से महंगी दालें खरीदने से राहत मिलेगी. प्रदेश में दो महीने से उपभोक्ताओं को दालों का कोटा उपलब्ध नहीं हो रहा था. ऐसे में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने तीन दालों उड़द, दाल चना और मलका का सप्लाई ऑर्डर जारी किया है. जिसके तहत होलसेल गोदाम में दालें पहुंचनी शुरू हो गई है. अब ये दालें डिपुओं के लिए भेजी जा रही हैं. ऐसे में लाखों उपभोक्ताओं को इस महीने की दालों का कोटा मिलने के साथ डिपुओं में दो महीने का बैकलॉग कोटा भी दिया जाएगा. वहीं, उपभोक्ताओं को अभी सरसों के तेल के लिए इंतजार करना होगा. इसके लिए 4 जनवरी को टेंडर खोला जाना है. जिसके बाद रेट की अप्रूवल के लिए मामला सरकार को भेजा जाएगा. यहां से स्वीकृति मिलने के बाद सरसों के तेल का सप्लाई ऑर्डर जारी किया जाएगा. ऐसे में इस प्रक्रिया में अभी कुछ समय लग सकता है, लेकिन राहत की बाद ये है कि उपभोक्ताओं को डिपुओं में सरसों के तेल का बैकलॉग कोटा भी दिया जाएगा.

डिपुओं में इस भाव मिलेगी उड़द

हिमाचल के करीब 4500 डिपुओं में उपभोक्ताओं को नए साल में बैकलॉग कोटे के साथ उड़द की दाल दी जाएगी. एनएफएसए के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को उड़द की दाल 58 रुपए प्रति किलो चुकाने होंगे. इसी तरह से एपीएल परिवारों के लिए उड़द का रेट 68 रुपए किलो तय किया गया है. वहीं, टैक्स पेयर को उड़द की दाल 93 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिलेगी.

दाल चना का ये होगा भाव

डिपुओं में दाल चना की दाल भी बैकलॉग कोटे सहित मिलेगी. गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 65 रुपए किलो चना दाल मिलेगी. इसी तरह से एपीएल परिवारों को भी 65 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चना दाल दी जाएगी. वहीं, टैक्स पेयर उपभोक्ताओं को दाल चना के प्रति किलो 69 रुपए चुकाने होंगे. हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने 79,169 क्विंटल का सप्लाई ऑर्डर जारी किया है, जो होलसेल गोदाम में पहुंचनी शुरू हो गई है.

कनाडा की मलका का स्वाद लेंगे उपभोक्ता

हिमाचल में रसोई घर में नए साल में विदेशी मलका का स्वाद चखने से लोगों को नए फ्लेवर का अनुभव होगा. दालों की कमी को पूरा करने और बाजार में कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए इस बार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत डिपुओं के जरिए उपभोक्ताओं को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण कनाडा से आयात की गई मलका की दाल उपलब्ध करवाई जा रही है. बीपीएल परिवारों को मलका की दाल 56 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दी जाएगी. इसी तरह एपीएल परिवारों को 66 रुपये किलो और टैक्स पेयर को मलका 91 रुपये किलो मिलेगी. हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम 40 हजार 510 क्विंटल मलका का सप्लाई ऑर्डर पहले ही जारी कर दिया था.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के डिपुओं में सस्ती हुई उड़द की दाल, APL-BPL परिवारों को इस रेट पर होगी उपलब्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details