चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के आरोप (ETV Bharat Sri Ganganagar) श्रीगंगानगर. राजस्थान पंजाब बॉर्डर स्तिथ पतली चेक पोस्ट पर गुरुवार रात पुलिस, ट्रक चालक और खलासी के बीच हुए विवाद के बाद शुक्रवार को काफी गहमागहमी रही. आक्रोशित लोगों ने पुलिस थाना के सामने धरना दिया और चेक पोस्ट प्रभारी और पुलिस थाना के एचएम को ससपेंड करने की मांग की गई.
सीओ ग्रामीण अनुपम मिश्रा का कहना है कि ट्रक चालक और खलासी के पास कागजात नहीं थे, इसलिए उनका ट्रक जब्त किया गया. उन्होंने दोनों से मारपीट की बात को सिरे से खारिज कर दिया, जबकि ट्रक चालक और खलासी ने चोटों के निशान दिखाए. धरने पर बैठे कामरेड ताराचंद सोनी का आरोप है कि जब पुलिस थाना में इस बारे में बात करनी चाही तो पुलिस ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया. ट्रक चालक और खलासी ने कहा कि सीओ ग्रामीण ने उनसे मारपीट के बारे में किसी को नहीं बताने के लिए कहा.
पढ़ें.मारपीट करते डीएसपी का वीडियो, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, लगाए ये आरोप - DSP assault video
बता दें कि गुरुवार रात हनुमानगढ़ साइड से पंजाब की ओर जा रहे ट्रक चालक और खलासी का आरोप है कि पुलिस ने पतली चेक पोस्ट पर उनका ट्रक निकालने की एवज में रुपयों की मांग की. जब उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया तो उनके साथ पतली चेक पोस्ट और फिर पुलिस थाना में मारपीट की गई. ट्रक चालक और खलासी की जमानत हुई, लेकिन उनकी हालत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डाक्टर ने इमरजेंसी में खलासी का एक्स-रे करवाया. कामरेड ताराचंद सोनी ने कहा कि दो दिन धरना जारी रहेगा और उसके बाद पूरे जिले भर में आंदोलन किया जाएगा. जरूरत पड़ी तो एसडीएम आफिस का घेराव किया जाएगा. धरने पर बैठे लोगों ने चेक पोस्ट प्रभारी रामभगत और पुलिस थाना के एचएम सोहनलाल वर्मा को ससपेंड करने की मांग की है.