शिमला: हिमाचल के शिमला में अवैध मस्जिद निर्माण विवाद के बाद एक बार फिर से एकदम से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. प्रदेश के राजधानी शिमला से कुछ किलोमीटर से दूरी पर छराबड़ा के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. शिमला स्थिति सबसे बड़े उपनगर संजौली में उपजे मस्जिद के अवैध निर्माण के बाद छराबड़ा होकर हर आने और जाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर है. ये सुरक्षा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के शिमला पहुंचने पर बढ़ाई गई है.
हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने होने वाले मतदान से पहले पिछले कल प्रियंका गांधी का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच शिमला स्थित छराबड़ा पहुंचा. यहां पर प्रियंका गांधी का पहाड़ी शैली में बना हुआ अपना घर है. वे हर साल यहां आराम करने आती हैं. इस बार भी उनका ये निजी दौरा बताया जा रहा है. ऐसे में उनका किसी भी बड़े नेता से मिलने का कोई कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं हैं.
यही से जाएंगी प्रचार के लिए:अगले महीने यानी अक्टूबर में जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में दोनों की राज्य में कांग्रेस के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल है. इसको देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शिमला से ही दोनों राज्य में चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो सकती हैं.