उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल की दीवार पर बना दिए गए अश्लील चित्र, शिकायत पर प्रिंसिपल ने उलटे छात्राओं की ही कर दी पिटाई, हंगामा - FATEHPUR NEWS

अभिभावकों का आरोप- प्रिंसिपल ने आरोपी छात्रों का दिया साथ, छात्राओं से पूछे आपत्तिजनक सवाल.

फतेहपुर में प्रिंसिपल पर छात्राओं की पिटाई का आरोप.
फतेहपुर में प्रिंसिपल पर छात्राओं की पिटाई का आरोप. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 11 hours ago

फतेहपुर:जिले के बहुआ इलाके में स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल की दीवारों पर अश्लील शब्द लिखने का विरोध करने पर प्राथमिक स्कूल की छात्राओं की पिटाई का आरोप प्रिंसिपल पर लगा है. गुरुवार को इस इसके विरोध में अभिभावकों और हिंदू संगठन के लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. आरोप लगाया कि स्कूल की दीवारों पर अभद्र बातें वर्ग विशेष के छात्रों ने लिखीं. जब प्राथमिक की छात्राओं ने इसका विरोध किया तो आरोपी छात्रों के समुदाय से ही आने वाले उच्च प्राथमिक के प्रधानाध्यापक ने उनकी पिटाई कर दी. हंगामे के बीच पुलिस और एबीएसए भी पहुंचे. अभिभावकों को समझाया गया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

छात्राओं और अभिभावकों का आरोप है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत वर्ग विशेष के छात्रों ने स्कूल की दीवार पर अश्लील चित्र व शब्दों लिख दिए. प्राथमिक की छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने प्रधानाध्यापक से की. प्रधानाध्यापक ने अश्लील चित्रों व शब्दों को मिटा दिया, लेकिन दूसरे दिन छात्रों ने दोबारा वही किया. बताते हैं कि 16 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इसकी शिकायत पुलिस से की. लेकिन उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने इसका विरोध किया. आरोप है कि शिकायत करने वाली छात्राओं की प्रिंसिपल ने पिटाई कर दी. इसके साथ ही उनसे अभद्रता करते हुए आपत्तिजनक सवाल पूछे.

इसकी जानकारी हुई तो गुरुवार को कई संगठनों के लोग और अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. मामले की जानकारी पर एबीएसए गौरव मिश्रा, स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. करीब पांच घंटे चले हंगामे के दौरान लोगों ने आरोपी प्रधानाध्यापक पर वर्ग विशेष के छात्रों का पक्ष लेने के आरोप लगाया. सवाल उठाया कि छात्राओं की पिटाई स्कूल क्यों की गई, जबकि उन्होंने वाजिब शिकायत की थी. अफसरों व पुलिस के समझाने पर लोग शांत हुए. वहीं हिंदूवादी संगठनों ने कठोर कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि इस मामले को शासन तक ले जाएंगे.

बताते हैं कि आरोपी प्रधानाध्यापक अपने व्यवहार के लिए पूर्व में निलंबित हो चुका है. बहाल होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने इसका स्कूल बदल दिया था. वहीं, हंगामे के बाद सक्रिय हुई स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उसने छात्राओं, अभिभावकों और प्राथमिक विद्यालय के प्राधानाध्यापक से पूछताछ की है. इस मामले में बीएसए भारती त्रिपाठी का कहना है कि प्रकरण की जांच कर रही है. वहीं, सीओ जाफरगंज होरी लाल ने बताया कि अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है. शिकायती पत्र मिलते ही केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में राकेश टिकैत ने कहा- बीजेपी सरकार केवल हिंदू-मुस्लिम एजेंडा चलाती है - RAKESH TIKAIT

ABOUT THE AUTHOR

...view details