फतेहपुर:जिले के बहुआ इलाके में स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल की दीवारों पर अश्लील शब्द लिखने का विरोध करने पर प्राथमिक स्कूल की छात्राओं की पिटाई का आरोप प्रिंसिपल पर लगा है. गुरुवार को इस इसके विरोध में अभिभावकों और हिंदू संगठन के लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. आरोप लगाया कि स्कूल की दीवारों पर अभद्र बातें वर्ग विशेष के छात्रों ने लिखीं. जब प्राथमिक की छात्राओं ने इसका विरोध किया तो आरोपी छात्रों के समुदाय से ही आने वाले उच्च प्राथमिक के प्रधानाध्यापक ने उनकी पिटाई कर दी. हंगामे के बीच पुलिस और एबीएसए भी पहुंचे. अभिभावकों को समझाया गया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
छात्राओं और अभिभावकों का आरोप है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत वर्ग विशेष के छात्रों ने स्कूल की दीवार पर अश्लील चित्र व शब्दों लिख दिए. प्राथमिक की छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने प्रधानाध्यापक से की. प्रधानाध्यापक ने अश्लील चित्रों व शब्दों को मिटा दिया, लेकिन दूसरे दिन छात्रों ने दोबारा वही किया. बताते हैं कि 16 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इसकी शिकायत पुलिस से की. लेकिन उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने इसका विरोध किया. आरोप है कि शिकायत करने वाली छात्राओं की प्रिंसिपल ने पिटाई कर दी. इसके साथ ही उनसे अभद्रता करते हुए आपत्तिजनक सवाल पूछे.