बेंगलुरु: बेंगलुरु के मेट्रो स्टेशन पर उस वक्त हलचल मच गई जब एक व्यक्ति ने मेट्रो ट्रैक पर कूदकर जान देने की कोशिश की. सतर्क मेट्रो कर्मचारियों की कार्रवाई ने उसकी जिंदगी बचा ली. एक बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान करीब आधे घंटे के लिए इस ट्रैक पर यातायात प्रभावित रहा. लोगों को परेशानी हुई.
क्या है घटनाः जिस व्यक्ति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया उसकी पहचान अनिल कुमार पांडे के रूप में हुई है. वह बिहार का रहनेवाला है. उसकी उम्र करबी 49 बतायी जा रही है. अनिल कुमार पूर्व वायुसेना कर्मी है. सोमवार को जलाहल्ली मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो रेल ट्रैक पर कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की. स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे सुरक्षित बचा लिया.
क्या कहते हैं अधिकारीः बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पांडे सुबह करीब 10.25 बजे स्टेशन के पास आ रही ट्रेन के समय ट्रैक पर कूद गया. स्टेशन पर मौजूद सतर्क नम्मा मेट्रो कर्मचारियों ने इमरजेंसी ट्रिप सिस्टम को सक्रिय किया. रूट पर ट्रेनों का परिचालन रोका और उसे सुरक्षित बचा लिया. उसे कोई चोट नहीं आई.
परिचालन बाधित रहाः घटना के कारण ग्रीन लाइन पर आधे घंटे तक मेट्रो ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं. विज्ञप्ति में कहा गया है, "सुबह 10.25 बजे से 10.50 बजे तक, इस अवधि के दौरान मदावरा स्टेशन तक जाने के बजाय यशवंतपुर और सिल्क इंस्टीट्यूट के बीच ट्रेनों का संचालन किया गया." इस दौरान यात्रियों को परेशानी हुई. उन्हें वैकल्पिक मार्ग से गंतव्य तक जाना पड़ा.
आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन: आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. यदि व्यक्तिगत कारणों या तनाव के कारण आत्महत्या के विचार आते हैं तो परामर्श के लिए आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन 104 या सेनेका स्वैच्छिक केंद्र हेल्पलाइन पर कॉल करें. सेनेका आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन; 044 24640050 है. ईमेल के माध्यम से संवाद करने के लिए; help@snehaindia.org पर मेल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः तमिलनाडु में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने फार्महाउस में की आत्महत्या