उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा सेवकों ने वेदपाठी बटुकों संग की गंगा आरती, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मांगा आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर शाम वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे. बाबतपुर (Prime Minister Narendra Modi) एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का विमान 10:02 मिनट पर पहुंचा. सीएम योगी ने इस दौरान उनका स्वागत किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 9:36 AM IST

वाराणसी में वेदपाठी बटुकों संग की गंगा आरती

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर सिंधिया घाट पर नमामि गंगे ने महर्षि योगी विद्याश्रम के वेदपाठी बटुकों के साथ धार्मिक तरीके से पीएम मोदी के नाम से विशेष गंगा आरती की. आरती में प्रभु श्री राम व पीएम मोदी की तस्वीर को शामिल कर श्रीराम के जयघोष से पीएम मोदी के लिए आशीर्वाद मांगा. आलौकिक छटा बिखेर रहे गंगा तट पर माता की तरह हितकारिणी नदियों के संरक्षण का संदेश दिया गया. स्वच्छता, नदियों के संरक्षण से जुड़ने, आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाने के लिए लोगों से अपील की गई.

परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास :नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 14316.07 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. काशी के गले में अरबों रुपए की मोतियों का हार विकास के रूप में सजेगा. यह दृढ़ संकल्प के मोती निरंतर सजें इसके लिए हमने मां गंगा से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि काशी में पीएम मोदी हमेशा से खास हैं और रहेंगे. काशी की स्वागत परंपरा संस्कृति और अध्यात्म से सराबोर रही है. मां गंगा की आरती कर हमने राष्ट्र के लिए सुख और समृद्धि की कामना की है. स्वच्छता ही आरोग्य जीवन का आधार है यह संदेश प्रसारित किया है. इस आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सहसंयोजक सीमा चौधरी, पिंटू शर्मा, महर्षि योगी विद्याश्रम के बटुक शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : PM मोदी वाराणसी दौरा Live: प्रधानमंत्री की सीएम योगी ने की आगवानी, एयरपोर्ट पर सैकड़ों लोगों ने बरसाए फूल

यह भी पढ़ें : राममंदिर निर्माण के बाद भी नकारात्मकता में जीने वाले लोग नफरत नहीं छोड़ रहे : पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details