चित्तौड़गढ़:मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान श्री सांवलिया सेठ मंदिर, मण्डफिया की व्यवस्थाओं में सुधार एवं सोशल मीडिया पर प्रचारित विभिन्न भ्रामक गतिविधियों को लेकर पुजारियों द्वारा सामाजिक, धार्मिक एवं व्यावसायिक कार्यक्रमों में भगवान श्री सांवलिया सेठ की प्रति प्रतिमा को ले जाने पर गुरुवार से रोक लगा दी गई है. गुरुवार को सांवरिया जी मंदिर मंडल की मंदिर परिसर में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया. मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक रखी गई थी.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम ने बताया कि पुजारियों द्वारा यात्रियों से सहज व्यवहार रखने के साथ ही विभिन्न निजी, सामाजिक, धार्मिक एवं व्यावसायिक कार्यक्रमों में भगवान श्री सांवलिया सेठ की प्रति प्रतिमा को ले जाने को निषेध कर दिया गया है. पुजारियों से मंदिर प्रशासन को आवश्यक सहयोग देने को कहा गया है. इसकी पालना नहीं करने पर भविष्य में आवश्यक कार्यवाही करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.
पढ़ें:सांवलिया सेठ के भंडार में नकदी की बरसात, भक्तों ने दिल खोलकर चढ़ाया चढ़ावा - Sanwariya Seth Mandir