ETV Bharat / state

कांग्रेस की चुनौती पर मंत्री बेढम का पलटवार, कहा- विधानसभा में देख लेने की बात करने वालों की मति भ्रमित हो गई - JAWAHAR SINGH BEDHAM

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की मति भ्रमित हो गई है. ये जनता को गुमराह कर रहे हैं.

Jawahar Singh Bedham
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 9 hours ago

जयपुर: विपक्ष दल कांग्रेस ने चुनौती दी है कि विधानसभा सत्र के दौरान सत्तारूढ दल को एसआई भर्ती सहित अन्य मुद्दों को लेकर घेरा जाएगा. इस चुनौती पर गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि उनकी मति भ्रमित है, जो वे इस तरह की बात कर रहे हैं. सदन में जनता के मुद्दों पर बात करें.

बेढम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व कभी आलू से सोना निकालता है तो कभी काली दाल-पीली दाल में अंतर तक नहीं कर पाता. ऐसे में जिस तरह केंद्रीय नेतृत्व सारहीन बातें करता है, ठीक उसी तर्ज पर प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं की मति भी भ्रमित हो गई और ये लोग भी जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम (ETV Bharat Jaipur)

बेढम ने कहा कि कांग्रेस में बयानबाजी करने के लिए होड़ मची हुई है. अब जब इनका एक नेता बयान देता है तो दूसरा हेलीकॉप्टर में आता है, फिर तीसरा आता है और ये कहते हैं कि विधानसभा में देखेंगे. बेढम ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपको जनता ने पहले देख लिया है. कांग्रेस नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. बेढम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम का बयान स्तरहीन है. कांग्रेस नेताओं की मति भ्रमित हो गई है. बेढम ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे भाजपा सरकार पर ऊंगली उठाते हैं, उनकी सरकार में तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से बस बिठाकर पेपर लीक करवाया जाता था.

पढ़ें: सरकार कंफ्यूज : पायलट बोले- मंत्री कहते हैं SI भर्ती रद्द करवाएंगे, सरकार कहती है नहीं कर सकते

कांग्रेस नेता तिलमिला रहे: बेढम ने कहा कि हमारी सरकार ने एक साल में ही 80 हजार पदों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है. इस उपलब्धि से कांग्रेस के नेता तिलमिला रहे हैं. उनकी सरकार में भ्रष्टाचार की हालत यह थी कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में जब शिक्षकों से पूछा कि क्या तबादलों के लिए पैसे देने पड़ते हैं. इस पर कई शिक्षकों ने कहा था कि बिना पैसे तबादले नहीं होते. बेढम ने कहा कि हम नम्बर वन राजस्थान, भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने की ओर जा रहे हैं. जब से उपचुनाव के नतीजे आए हैं, मुख्यमंत्री के काम पर मोहर लगी, तब से कांग्रेस के नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं.

जनता को भ्रमित कर रहे: गृह राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता जनता को भ्रमित करने के लिए उनकी सरकार में जो कमियां रही, उनको छिपाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. बार बार कह रहे हैं कि एसआई भर्ती पर सरकार काम नहीं कर रही. कांग्रेस के इन आरोपों से एक बात साफ हो गई कि उन्होंने ये तो स्वीकार कर लिया कि उनके समय भर्तियों में गड़बड़ हुई. बेढम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एसआईटी का गठन किया, आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा. हाल ही में बीज निगम में भर्ती की परीक्षा में पेपर लीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन भजनलाल सरकार ने 14 पेपर माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया. यहां अगर कांग्रेस की सरकार होती तो यह पेपर भी लीक हो जाता. उन्होंने कहा कि हम राजस्थान के युवाओं को विश्वास दिलाते हैं कि मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार युवाओं को 4 लाख सरकारी और 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए कटिबद्ध और संकल्पबद्ध है. ऐसे में युवाओं को कांग्रेसी नेताओं के बयानों में भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है.

जयपुर: विपक्ष दल कांग्रेस ने चुनौती दी है कि विधानसभा सत्र के दौरान सत्तारूढ दल को एसआई भर्ती सहित अन्य मुद्दों को लेकर घेरा जाएगा. इस चुनौती पर गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि उनकी मति भ्रमित है, जो वे इस तरह की बात कर रहे हैं. सदन में जनता के मुद्दों पर बात करें.

बेढम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व कभी आलू से सोना निकालता है तो कभी काली दाल-पीली दाल में अंतर तक नहीं कर पाता. ऐसे में जिस तरह केंद्रीय नेतृत्व सारहीन बातें करता है, ठीक उसी तर्ज पर प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं की मति भी भ्रमित हो गई और ये लोग भी जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम (ETV Bharat Jaipur)

बेढम ने कहा कि कांग्रेस में बयानबाजी करने के लिए होड़ मची हुई है. अब जब इनका एक नेता बयान देता है तो दूसरा हेलीकॉप्टर में आता है, फिर तीसरा आता है और ये कहते हैं कि विधानसभा में देखेंगे. बेढम ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपको जनता ने पहले देख लिया है. कांग्रेस नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. बेढम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम का बयान स्तरहीन है. कांग्रेस नेताओं की मति भ्रमित हो गई है. बेढम ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे भाजपा सरकार पर ऊंगली उठाते हैं, उनकी सरकार में तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से बस बिठाकर पेपर लीक करवाया जाता था.

पढ़ें: सरकार कंफ्यूज : पायलट बोले- मंत्री कहते हैं SI भर्ती रद्द करवाएंगे, सरकार कहती है नहीं कर सकते

कांग्रेस नेता तिलमिला रहे: बेढम ने कहा कि हमारी सरकार ने एक साल में ही 80 हजार पदों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है. इस उपलब्धि से कांग्रेस के नेता तिलमिला रहे हैं. उनकी सरकार में भ्रष्टाचार की हालत यह थी कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में जब शिक्षकों से पूछा कि क्या तबादलों के लिए पैसे देने पड़ते हैं. इस पर कई शिक्षकों ने कहा था कि बिना पैसे तबादले नहीं होते. बेढम ने कहा कि हम नम्बर वन राजस्थान, भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने की ओर जा रहे हैं. जब से उपचुनाव के नतीजे आए हैं, मुख्यमंत्री के काम पर मोहर लगी, तब से कांग्रेस के नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं.

जनता को भ्रमित कर रहे: गृह राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता जनता को भ्रमित करने के लिए उनकी सरकार में जो कमियां रही, उनको छिपाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. बार बार कह रहे हैं कि एसआई भर्ती पर सरकार काम नहीं कर रही. कांग्रेस के इन आरोपों से एक बात साफ हो गई कि उन्होंने ये तो स्वीकार कर लिया कि उनके समय भर्तियों में गड़बड़ हुई. बेढम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एसआईटी का गठन किया, आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा. हाल ही में बीज निगम में भर्ती की परीक्षा में पेपर लीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन भजनलाल सरकार ने 14 पेपर माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया. यहां अगर कांग्रेस की सरकार होती तो यह पेपर भी लीक हो जाता. उन्होंने कहा कि हम राजस्थान के युवाओं को विश्वास दिलाते हैं कि मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार युवाओं को 4 लाख सरकारी और 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए कटिबद्ध और संकल्पबद्ध है. ऐसे में युवाओं को कांग्रेसी नेताओं के बयानों में भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.