अजमेर: सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813 वें उर्स में पाकिस्तान से आए 89 जायरीन ने गुरुवार को ख्वाजा की चौखट चूमकर दोनों मुल्कों के बीच बेहतर रिश्तों की दुआ मांगी. कड़ी सुरक्षा में पाक जायरीन को 10-10 के ग्रुप में पुलिसकर्मी सुरक्षा घेरे में लेकर दरगाह आए. दरगाह में पाक जायरीन ने अपनी और परिचितों की ओर से लाई गई चादरें और तोहफे पेश किए. शुक्रवार को बड़े कुल की रस्म दरगाह में होगी. वहीं जुम्मे की भी नमाज है. ऐसे में पाक जायरीन ने गुरुवार को ही दरगाह में हाजरी लगाई. इस दौरान महफिल खाने में अंजुमन कमेटी की ओर से दस्तारबंदी और तबर्रुक भी भेंट किए गए. कई पाक जायरीन ने इस दौरान खुदा की शान में नात, मनखबत, रंग और कलाम पेश किए.
अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने बताया कि पाकिस्तानी जायरीन का अंजुमन कमेटी की ओर से इस्तकबाल किया गया. साथ ही दोनों मुल्कों में मजबूत रिश्ते होने की दुआ मांगी गई है ताकि एक दूसरे के मुल्क में आने जाने के लिए आवाम को जद्दोजहद नहीं करनी पड़े. सैयद हसन हाशमी ने कहा कि पाकिस्तानी शायरों ने दरगाह में जियारत की और मजार शरीफ के पास रूबरू खड़े होकर अपनी दिली फरियाद पेश की. हाशमी ने बताया कि पाक जायरीन ने अपने परिवार के लोगों के लिए भी दुआएं की है.
10-10 के ग्रुप में दरगाह लाया गयाः पाक जायरीन को चूड़ी बाजार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में ठहराया गया है. जहां उनके खाने-पीने और रहने के तमाम इंतजाम प्रशासन की ओर से किए गए. गुरुवार को पाक जायरीन के जत्थे ने दरगाह पहुंचकर हाजिरी लगाई. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच 10-10 के ग्रुप में दरगाह लाया गया. दरगाह में भीड़ होने के कारण सभी को सुरक्षा घेरे में रखा गया. दरगाह में पाक जायरीन के जत्थे ने हाजिरी देकर अमन चैन खुशहाली की दुआ मांगी. इसके अलावा पाक अवाम की ओर से भी दरगाह में चादर पेश की गई. इस दौरान अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी और पाक जायरीन के दुआगो सैयद बिलाल चिश्ती ने गरीब नवाज की मजार पर चादर और तौफे पेश करवाए. इसके बाद सभी पाक जयरीन का महफिल खाने में अंजुमन कमेटी की ओर से इस्तकबाल किया गया. इस दौरान कुछ पाक जायरीन ने खुदा की शान में नात, मनखबत और ख्वाजा गरीब नवाज की शान में रंग और कलाम पेश किए.
पाक जत्थे के लीडर को पहनाई पगड़ी: अंजुमन कमेटी के शानदार स्वागत से पाकिस्तानी जायरीन काफी खुश नजर आए. इस दौरान पाक जत्थे के लीडर को पगड़ी पहनाई गई. पाकिस्तानी जायरीन ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की तारीफ भी की. इस दौरान कमेटी के सदर सैयद गुलाम किबरिया, सचिन सरवर चिश्ती, कन्वीनर सैयद हसन हाशमी समेत कई मेंबर मौजूद रहे. पाक जायरीन के इस्तकबाल कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी, जिला पुलिस के अधिकारी और खुफिया पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे.