मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिला बनने के बाद एमसीबी में पहली बार पंचायत चुनाव होंगे. पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अपर कलेक्टर अनिल सिदार ने कहा कि चुनाव के बाद जिला पंचायत का गठन हो जाएगा और सभी प्रशासनिक कार्य मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से ही संचालित होंगे. फिलहाल जिला पंचायत से संबंधित ज्यादातर काम कोरिया जिले के माध्यम से हो रहे हैं.
पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी: अपर कलेक्टर सिदार ने बताया कि जिले में पहली बार जिला पंचायत गठन के लिए चुनाव होंगे. जिले में कुल 47 जनपद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र बनाए गए हैं. इसी तरह नगरीय निकाय क्षेत्रों में छह नगरीय निकाय चुनाव कराए जाएंगे. जहां चुनाव कराए जाएंगे उसमेंं चिरमिरी नगर निगम, मनेंद्रगढ़ नगर पालिका और चार नगर पंचायत शामिल हैं. इसमेंं नवगठित जनकपुर नगर पंचायत का नाम भी शामिल है.