छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एमसीबी में पहली बार पंचायत चुनाव की तैयारी, प्रशासनिक कार्य आज भी कोरिया से संचालित - PREPARATIONS FOR PANCHAYAT ELECTION

नए जिले को बने 2 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक कोरिया से प्रशासनिक कार्य किए जा रहे हैं.

Preparations for Panchayat elections
एमसीबी में पहली बार पंचायत चुनाव की तैयारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2025, 1:37 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिला बनने के बाद एमसीबी में पहली बार पंचायत चुनाव होंगे. पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अपर कलेक्टर अनिल सिदार ने कहा कि चुनाव के बाद जिला पंचायत का गठन हो जाएगा और सभी प्रशासनिक कार्य मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से ही संचालित होंगे. फिलहाल जिला पंचायत से संबंधित ज्यादातर काम कोरिया जिले के माध्यम से हो रहे हैं.

पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी: अपर कलेक्टर सिदार ने बताया कि जिले में पहली बार जिला पंचायत गठन के लिए चुनाव होंगे. जिले में कुल 47 जनपद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र बनाए गए हैं. इसी तरह नगरीय निकाय क्षेत्रों में छह नगरीय निकाय चुनाव कराए जाएंगे. जहां चुनाव कराए जाएंगे उसमेंं चिरमिरी नगर निगम, मनेंद्रगढ़ नगर पालिका और चार नगर पंचायत शामिल हैं. इसमेंं नवगठित जनकपुर नगर पंचायत का नाम भी शामिल है.

प्रशासनिक कार्य आज भी कोरिया से संचालित (ETV Bharat)


डीआरडीए की स्थापना, परियोजना निदेशक की भूमिका:नवगठित जिले में जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) की स्थापना हुई है. परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय के नेतृत्व में केंद्र सरकार की चार प्रमुख योजनाएं मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), एसडीएम न्यायालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का काम किया जा रहा है. राज्य सरकार की योजनाओं और अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए अभी भी कोरिया जिले पर निर्भरता बनी हुई है.

47 जनपद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र बनाए गए: अपर कलेक्टर सिदार ने बताया कि जिले में पंचायत और नगरीय निकायों के अंतर्गत कुल 422 मतदान केंद्र और 2,301 वार्ड हैं. जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरी कर ली है.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, विष्णुदेव साय रविवार को कर सकते हैं बड़ी घोषणा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी, 10 सूत्रीय मांग पर सिर्फ आश्वासन मिलने से नाराज हैं वनांचल के ग्रामीण
पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर हंगामा, भाजपा कंफ्यूज या कांग्रेस कर रही राजनीति ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details