दुर्ग : मुंबई में सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ ने हिरासत में लिया है. आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है.आरपीएफ के मुताबिक मुंबई पुलिस ने रेलवे पुलिस को एक तस्वीर भेजी थी. जिसके आधार पर आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सर्च अभियान चलाया.जहां फोटो से मिलता जुलता शख्स पुलिस को मिला.युवक मुंबई से बिलासपुर की ओर जा रहा था. रात 9 बजे मुंबई पुलिस दुर्ग पहुंचेगी और संदिग्ध आरोपी को अपनी कस्टडी में लेगी.
हमारे पास एक फोटो मुंबई पुलिस से आई थी. उसके बाद एक इनपुट आया था कि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में सस्पेक्ट ट्रैवल कर रहा है. आरोपी आकाश कनौजिया ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सफर कर रहा था. उसको हमने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से हिरासत में लिया है. मुंबई पुलिस ने सस्पेक्ट के बारे में बताया है. आरोपी मुंबई के कोलाबा का निवासी है. उसका नाम आकाश कनौजिया है. वह बिलासपुर जा रहा था. सस्पेक्ट को मुंबई पुलिस कस्टडी में लेने पर कंफर्म करेगी.- संजीव सिन्हा,प्रभारी,आरपीएफ दुर्ग
"फोटो मिलने के बाद हमने कार्रवाई तेज की": दुर्ग आरपीएफ थाना प्रभारी संजीव सिन्हा ने बताया कि हमने मुंबई पुलिस के फोटो के आधार पर कार्रवाई की है. हमने इसे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा है. पकड़ा गया शख्स बिना टिकट के सफर कर रहा था. आरपीएफ ने आरोपी को अपनी कस्टडी में रखा हुआ है. मुंबई पुलिस आ रही है. वहीं उससे पूछताछ करेगी
सैफ अली खान अटैक केस में एक्शन |
दुर्ग आरपीएफ ने संदिग्ध आरोपी पकड़ा |
दुर्ग पुलिस को मुंबई से मिला था टावर लोकेशन सस्पेक्ट को गिरफ्तार करने मुंबई पुलिस से मिला था फोटो सामान्य बोगी में बिना टिकट सफर कर रहा था संदिग्ध मुंबई से बिलासपुर जा रहा था आरोपी फोटो को मुंबई पुलिस से कराया गया कंफर्म मुंबई पुलिस 9:00 बजे तक पहुंचेगी दुर्ग मुंबई के कोलाबा का निवासी आरोपी आकाश कनौजिया सस्पेक्ट को मुंबई पुलिस करेगी कंफर्म आरोपी के पास से एक बैग और एक मोबाइल हुआ बरामद |
मुंबई पुलिस ने भेजी थी तस्वीर : युवक ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से मुंबई से बिलासपुर जा रहा था. जिसे मुंबई पुलिस द्वारा भेजी गई फोटो के आधार पर हिरासत में लिया गया है.आरपीएफ की टीम ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के आने से पहले प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहले से ही तैनात थी. इसके बाद जरनल बोगी को सभी तरफ से घेराबंदी करके युवक को हिरासत में लिया गया है.रात 9 बजे मुंबई पुलिस के दुर्ग पहुंचने के बाद ही हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ शुरु होगी. दुर्ग पुलिस ने यह भी बताया कि संदिग्ध की रेकी करने के लिए राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ की टीम पहुंची थी. इस टीम को सस्पेक्ट नहीं दिख पाया. जिसके बाद इसे दुर्ग में पकड़ा गया.
अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध को आरपीएफ ने दुर्ग से पकड़ लिया है. मुंबई पुलिस आ रही है और संदिग्ध को उनके हवाले कर दिया जाएगा.- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
संदिग्ध के बारे में सूचना मुंबई पुलिस के जुहू थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक से मिली थी. बताया गया कि संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहा था. संदिग्ध की एक तस्वीर साझा की गई, जिसके बाद व्यक्ति को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट लाया गया. उसके बाद वीडियो कॉल के जरिए मुंबई पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया गया. पुलिस ने कहा कि संदिग्ध को हिरासत में लेने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम आज रायपुर पहुंचने वाली है- मुनव्वर खुर्शीद, आईजी, आरपीएफ एसईसीआर जोन बिलासपुर
कब हुआ था सैफ अली खान पर हमला?: 53 साल के लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके घर पर अज्ञात हमलावर ने हमला किया था. उनके 12वीं मंजिल स्थित आवास पर डकैती के प्रयास के दौरान उन पर हमला हुआ. घुसपैठिए ने बार-बार उनके ऊपर चाकू से हमला किया.उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार अभिनेता अपनी चोटों से उबर रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार सैफ अली खान को आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया है. सैफ अली खान की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर ने भी शुक्रवार को बांद्रा पुलिस के समक्ष मामले में अपना बयान दर्ज कराया था.
एजेंसी इनपुट के साथ