मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले 75 छात्र छात्राओं ने रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव 2025 में हिस्सा लिया था.जिसमें छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. जिला के युवा प्रतिभागियों ने ना केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, बल्कि अपने जिले का नाम भी रोशन भी किया है. इस महोत्सव में राज्य भर से आए हजारों प्रतिभागियों ने अपनी कला, संस्कृति, साहित्य, संगीत और खेल कौशल का प्रदर्शन किया.
राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं : कहानी लेखन प्रतियोगिता में मनेन्द्रगढ़ की अदिति अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मानसी अग्रवाल ने द्वितीय स्थान हासिल कर जिले और शहर का नाम रोशन किया.इनकी रचनात्मकता और लेखन शैली ने निर्णायकों को गहराई से प्रभावित किया. इस उपलब्धि के लिए समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रामेन डेका ने अदिति अग्रवाल को 5000 रुपये का चेक और शील्ड दिया. राज्यपाल रामेन डेका और जिला शिक्षाधिकारी ने अदिति को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
हमारे जिले की दो छात्राएं एक अदिति अग्रवाल दूसरी मानसी अग्रवाल ने कहानी लेखन में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया. दोनों ने राज्य और अपने जिले को गौरवांवित किया है. अब हम लोग इनको आगे इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए और जिस क्षेत्र में पुरस्कार हासिल किया है,उसमें आगे बढ़ने के लिए मदद करेंगे.ताकि इनका आने वाला कल भी उज्जवल रहे - अजय मिश्रा, जिला शिक्षाधिकारी
इन छात्राओं को जिला शिक्षाधिकारी अजय मिश्रा ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की. जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने राजधानी में युवा महोत्सव का आयोजन किया था.जिसमें मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले से 78 बच्चों ने हिस्सा लिया था.
तीन जीआरपी आरक्षकों की करोड़ों की संपत्ति जब्त, गांजा तस्करी मामले में हैं आरोपी
आरटीओ उप निरीक्षक की भतीजी को वाहन ने कुचला, मौके पर मौत, आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार
बर्खास्त शिक्षकों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी का घेरा बंगला, समायोजन की फिर उठाई मांग