ETV Bharat / state

कार से भिड़ी तेज रफ्तार स्कूटी, युवक युवती की मौत, सीसीटीवी में कैद घटना - ACCIDENT IN DURG

भिलाई के कुम्हारी में कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक युवती की मौत हो गई है.

ACCIDENT IN DURG
कार से भिड़ी तेज रफ्तार स्कूटी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2025, 4:30 PM IST

भिलाई : कुम्हारी स्टेशन चौक पर दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में युवक और युवती की मौत हुई है. बताया जा रहा है रात करीब ढाई बजे तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवक युवती को रौंद दिया.जिससे दोनों की मौत हो गई. हादसे में जान गवाने वाले युवक और युवती की पहचान हो गई है. हादसे में एक युवती गंभीर रुप से घायल भी हुई है.

कौन थे मृतक : कुम्हारी हादसे में जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम हर्ष साहू पिता रथ साहू निवासी मनेंद्रगढ़ और युवती का नाम नेहा भास्कर पिता श्रवण कुमार भास्कर निवासी बीसीएम कॉलोनी जिला मनेंद्रगढ़ है. ये खारुन ग्रीन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से ढाबा की ओर खाना खाने जा रहे थे.

scooter car accident in Durg
कार ने सामने से मारी स्कूटी को टक्कर (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कैसे हुआ हादसा : छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि खारुन ग्रीन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के थर्ड फ्लोर स्थित फ्लैट में दो युवक और तीन युवतियां दो अलग-अलग दोपहिया वाहन में रात ढाई बजे खाना खाने जाने कुम्हारी स्टेशन चौक की ओर निकले थे. हर्ष साहू की मोटर साइकिल सीजी 24 पीसी 6230 को रोहित साहू चला रहा था. पीछे शालमनी बघेल बैठी थी. नीतू वर्मा की एक्टिवा सीजी 22 एम 4213 को हर्ष साहू चला रहा था,इसके पीछे नीतू वर्मा और नेहा भास्कर बैठी हुई थी.

कार से भिड़ी तेज रफ्तार स्कूटी, युवक युवती की मौत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

दो अलग-अलग दोपहिया वाहन में पांच लोग आगे पीछे चल रहे थे. तभी स्टेशन चौक के पास फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार सीजी 07 बीड़ी 6641 रायपुर से दुर्ग की दिशा में तेज रफ्तार से आ रही थी. कार ने एक्टिवा वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. पीछे मोटर साइकिल में साथ चल रहे रोहित साहू ने घटना की जानकारी 112 में दी. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायलों को नजदीकी एपेक्स अस्पताल पहुंचाया.जहां पर हर्ष साहू और नेहा भास्कर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया- हरीश पाटिल, सीएसपी

स्कूटी सवार युवक युवती की मौत :मृतक हर्ष साहू के दोस्त रोहित साहू के मुताबिक वो देर रात खारुन ग्रीन पहुंचे थे. जहां हर्ष साहू, अंश जायसवाल और आयुष साहू के साथ फ्लैट में बैठकर बातचीत कर रहे थे. तभी रात डेढ़ बजे हर्ष, श्यामली बघेल और नेहा भास्कर वहां पहुंचे. सभी ने मिलकर ढाबा चलकर खाना खाने का प्लान बनाया. इसके बाद दो अलग-अलग दोपहिया वाहन में पांच लोग खाना खाने निकले थे. इसी दौरान कुम्हारी चौक के पास हादसे का शिकार हो गए. घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही वे मनेंद्रगढ़ से भिलाई के लिए रवाना हो गए हैं.

आरटीओ उप निरीक्षक की भतीजी को वाहन ने कुचला, मौके पर मौत, आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार

तीन जीआरपी आरक्षकों की करोड़ों की संपत्ति जब्त, गांजा तस्करी मामले में हैं आरोपी

चाइनीज मांझा से फिर हुई दुर्घटना, सफाईकर्मी की आफत में फंसी जान

भिलाई : कुम्हारी स्टेशन चौक पर दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में युवक और युवती की मौत हुई है. बताया जा रहा है रात करीब ढाई बजे तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवक युवती को रौंद दिया.जिससे दोनों की मौत हो गई. हादसे में जान गवाने वाले युवक और युवती की पहचान हो गई है. हादसे में एक युवती गंभीर रुप से घायल भी हुई है.

कौन थे मृतक : कुम्हारी हादसे में जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम हर्ष साहू पिता रथ साहू निवासी मनेंद्रगढ़ और युवती का नाम नेहा भास्कर पिता श्रवण कुमार भास्कर निवासी बीसीएम कॉलोनी जिला मनेंद्रगढ़ है. ये खारुन ग्रीन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से ढाबा की ओर खाना खाने जा रहे थे.

scooter car accident in Durg
कार ने सामने से मारी स्कूटी को टक्कर (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कैसे हुआ हादसा : छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि खारुन ग्रीन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के थर्ड फ्लोर स्थित फ्लैट में दो युवक और तीन युवतियां दो अलग-अलग दोपहिया वाहन में रात ढाई बजे खाना खाने जाने कुम्हारी स्टेशन चौक की ओर निकले थे. हर्ष साहू की मोटर साइकिल सीजी 24 पीसी 6230 को रोहित साहू चला रहा था. पीछे शालमनी बघेल बैठी थी. नीतू वर्मा की एक्टिवा सीजी 22 एम 4213 को हर्ष साहू चला रहा था,इसके पीछे नीतू वर्मा और नेहा भास्कर बैठी हुई थी.

कार से भिड़ी तेज रफ्तार स्कूटी, युवक युवती की मौत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

दो अलग-अलग दोपहिया वाहन में पांच लोग आगे पीछे चल रहे थे. तभी स्टेशन चौक के पास फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार सीजी 07 बीड़ी 6641 रायपुर से दुर्ग की दिशा में तेज रफ्तार से आ रही थी. कार ने एक्टिवा वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. पीछे मोटर साइकिल में साथ चल रहे रोहित साहू ने घटना की जानकारी 112 में दी. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायलों को नजदीकी एपेक्स अस्पताल पहुंचाया.जहां पर हर्ष साहू और नेहा भास्कर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया- हरीश पाटिल, सीएसपी

स्कूटी सवार युवक युवती की मौत :मृतक हर्ष साहू के दोस्त रोहित साहू के मुताबिक वो देर रात खारुन ग्रीन पहुंचे थे. जहां हर्ष साहू, अंश जायसवाल और आयुष साहू के साथ फ्लैट में बैठकर बातचीत कर रहे थे. तभी रात डेढ़ बजे हर्ष, श्यामली बघेल और नेहा भास्कर वहां पहुंचे. सभी ने मिलकर ढाबा चलकर खाना खाने का प्लान बनाया. इसके बाद दो अलग-अलग दोपहिया वाहन में पांच लोग खाना खाने निकले थे. इसी दौरान कुम्हारी चौक के पास हादसे का शिकार हो गए. घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही वे मनेंद्रगढ़ से भिलाई के लिए रवाना हो गए हैं.

आरटीओ उप निरीक्षक की भतीजी को वाहन ने कुचला, मौके पर मौत, आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार

तीन जीआरपी आरक्षकों की करोड़ों की संपत्ति जब्त, गांजा तस्करी मामले में हैं आरोपी

चाइनीज मांझा से फिर हुई दुर्घटना, सफाईकर्मी की आफत में फंसी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.