रायपुर: रायपुर के राजेंद्र नगर थाना इलाके में एक युवक को बंधक बनाकर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस केस में शनिवार को तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस केस के चौथे आरोपी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. पूरी घटना 13 अक्टूबर 2024 की है. इस दिन आरोपियों ने यश शर्मा नाम के शख्स का तेलीबंधा से अपहरण किया था. उसके बाद एक फार्म हाउस में उसके साथ मारपीट की गई थी. जब पीड़ित बेहोश हो गया तो उसे 15 अक्टूबर 2024 को उसके घर छोड़ दिया था. अस्पताल में इलाज के दौरान दो दिन पहले युवक की मौत हो गई.
आपसी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम: पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया था. इस केस में सभी चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सबसे पहले इस केस में आरोपी तुषार पाहुजा को अरेस्ट किया गया. पुलिस ने आरोपियों पर हत्या की धारा लगाई है. रायपुर की राजेंद्र नगर पुलिस ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है. इस घटना ने रायपुर में बढ़ते क्राइम के ग्राफ की कहानी बयां की है.
13 अक्टूबर 2024 को यश शर्मा को चारों आरोपियों ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस में अपने कार में बिठाकर ले गए. 15 अक्टूबर की रात को यश शर्मा को उसके घर में छोड़ दिया गया था. चार आरोपियों में तुषार पाहुजा, चिराग पंजवानी, तुषार पंजवानी और सुशील खेमानी है. चारों आरोपियों ने यश शर्मा को बंधक बनाने के साथ ही उसे मारपीट की थी. यश शर्मा के पेट में काफी चोट लगी थी. जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और दो दिन पहले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.- दौलत राम पोरते,एडिशनल एसपी
रायपुर पुलिस ने केस में किए कई खुलासे: इस केस में रायपुर पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी तुषार पाहुजा को पहले बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद फरार तीन आरोपियों के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई. रायपुर पुलिस ने पुणे, दिल्ली, रीवा, इंदौर और बेंगलुरु जैसे जगह पर रेड की कार्यवाई की. जिसके बाद रायपुर से इन तीन आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया.राजेंद्र नगर पुलिस ने इस मामले में पहले मारपीट अपहरण बंधक बनाकर रखे जाने जैसे धारा लगाई थी. दो दिन पहले युवक की मौत के बाद इसमें हत्या की धारा 302 भी जोड़ी गई.
इस केस में रायपुर पुलिस ने एक और अहम खुलासा किया है. रायपुर पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने यश शर्मा को जबरन शराब पिलाई. उसके शराब में दवाई मिला दी थी. उसके बाद उसके साथ मारपीट की. आरोपियों ने बेहोशी की हालत में 15 अक्टूबर को मृतक यश शर्मा को उनके घर पर ले जाकर छोड़ दिया था. जिसके बाद यश शर्मा का इलाज हो रहा था. इलाज के दौरान दो दिन पहले उसकी मौत हो गई.