बीजापुर: बीजापुर में 16 जनवरी 2025 को हुए नक्सल एनकाउंटर में मारे गए माओवादियों की संख्या को लेकर नया खुलासा हुआ है. दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर कुल 18 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है. इस मुठभेड़ में माओवादियों के बड़े नेता दामोदर राव के मारे जाने की बात भी नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर स्वीकार की है.
नक्सलियों के कबूलनामे पर बस्तर पुलिस का बयान: नक्सलियों के इस कबूलनामे पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि बीजापुर तुमरेल पुजारी एनकाउंटर में नक्सल संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है. इस बात को नक्सल संगठन ने 18 जनवरी को प्रेस नोट जारी कर स्वीकार किया है, लेकिन फोर्स को इस एनकाउंटर में अब तक 12 नक्सलियों के शव मिले हैं. नक्सलियों के इस कबूलनामे से यह स्पष्ट होता है कि लाल आतंक को इस एनकाउंटर में मुंह की खानी पड़ी है.
माओवादियों की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह बात स्वीकार की गई है कि बीजापुर एनकाउंटर में 18 नक्सली मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट कमेटी के सदस्य दामोदर समेत कुल 18 नक्सली ढेर हुए हैं. नक्सलियों ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में 18 नक्सलियों के नुकसान की बात स्वीकार की है. हमें इस मुठभेड़ में पांच महिला समेत कुल 12 हार्डकोर नक्सलियों के शव मिले हैं. जिसमें से 10 नक्सलियों के शिनाख्ती हो गई है. जबकि दो नक्सलियों की शिनाख्ती होनी बाकी है.- सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर
कुल 59 लाख के नक्सली ढेर: इस नक्सल एनकाउंटर में कुल 59 लाख के इनामी नक्सली ढेर हुए हैं. इसकी पुष्टि खुद बस्तर पुलिस ने की है. बस्तर आईजी ने बताया कि कुल 12 नक्सलियों के शव मिले हैं. जिसमें 10 की पहचान हुई है.
मारे गए नक्सलियों के नाम |
---|
तामो हुंगी, उम्र 27 साल, कंपनी नंबर 1 का सदस्य, 8 लाख का इनामी नरसिंह राव, नक्सलियों की टेक्निकल टीम का सदस्य, 8 लाख का इनामी मगडू, नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन का सदस्य, 8 लाख का इनामी माड़वी देवे, आठ लाख का इनामी नक्सली माड़वी जोगा, 5 लाख का इनामी नक्सली नुप्पो सोमड़ी, 5 लाख का इनाम घोषित इरपा सीते , पांच लाख की इनामी नक्सली डोडी वासू, पांच लाख का इनामी नक्सली उईका आयतू, पांच लाख का इनामी नक्सली पोट्टाम मंगली, दो लाख का इनाम घोषित |
इस मुठभेड़ में नक्सलियों के बटालियन नंबर 1 के अधिकांश नक्सली मारे गए हैं. जो इस नक्सल मुठभेड़ की बड़ी सफलता है. मारे गए 10 नक्सलियों की पहचान हो गई है. बांकी दो नक्सलियों की पहचान होनी बाकी है- जितेंद्र यादव, एसपी, बीजापुर
नक्सल संगठन को बड़ा नुकसान: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने नक्सलियों के कबूलनामे के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह कहा है कि इस एनकाउंटर में नक्सलियों को बड़ा भारी नुकसान हुआ है. तेलंगाना राज्य समिति कैडर दामोदर सहित 18 कैडरों के नुकसान को नक्सलियों ने स्वीकार किया है. यह नक्सलवाद को बड़ा झटका है. टॉप कमांडर दामोदर का खात्मा छत्तीसगढ़ तेलंगाना अंतरराज्यीय सीमा के साथ नक्सल आंदोलन के लिए बड़ा झटका है.