कानपुर :शहर के ‘द स्पोर्ट्स हब’ में चल रही यूपी स्टेट क्लोज स्क्वैश चैंपियनशिप में गुरुवार को पहले दिन प्रयागराज के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिया. प्रयागराज के खिलाड़ियों ने पुरुष वर्ग के अलावा अंडर-15 व अंडर-19 में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीते.
पुरुषों के पहले चक्र में प्रयागराज के मधुर आनंद ने वाराणसी के अंकित कुमार को 3-1 से पराजित किया. इसी तरह प्रयागराज के मोहम्मद शाकिब ने अपने ही शहर के अंशी आनंद को 3-2 से और प्रयागराज के नितिश पटेल ने वाराणसी के आदर्श कुमार को 3-0 से पराजित करके अगले चक्र में प्रवेश कर लिया.
कानपुर के अनुरुप जालौन ने आईआईटी कानपुर के कलश तलाटी को सीधे सेटों 3-0 से और आईआईटी कानपुर के रजत मित्तल ने आईआईटी कानपुर के ही विकास वत्स को 3-1 से हराया.
वहीं, अंडर-19 वर्ग में प्रयागराज के रवींदर कुमार ने मेजबान कानपुर के लव यादव को 3-0 से हराया. अंडर-19 वर्ग के पहले चक्र में मुकाबलों में वाराणसी के समर जैसल ने अपने ही शहर के अनुज कुमार को 3-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया.
इसी तरह अंडर-15 में नोएडा के अरब वबेजा ने नोयडा के ही देव जेतली को 3-0 से व वाराणसी के चिरांछ दुबे ने प्रयागराज के अहम यादव को 3-0 से, वाराणसी के शिवम कुमार ने लखनऊ के अबीर खुल्लर को 3-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया.
महिला खिलाड़ियों ने भी दिखाया अपना हुनर : महिलाओं के पहले वर्ग के मुकाबलों में वाराणसी की ललिता ने धामपुर की प्रियांशी रानी को सीधे सेटों में 3-0 से और धामपुर की अरोमा ने प्रयागराज की प्रगति मौर्या को 3-0 से हराकर अगले राउंड में खेलने के लिए जगह बना ली.