उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी बोले-महाकुंभ का संदेश, एकता से ही अखंड रहेगा देश, भारत सुरक्षित तो हर संप्रदाय-पंथ सुरक्षित - MAHA KUMBH MELA 2025

अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा और विराट विश्व हिंदू परिषद संत सम्मेलन को संबोधित किया

प्रयागराज में सीएम योगी.
प्रयागराज में सीएम योगी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 3:48 PM IST

Updated : Jan 25, 2025, 8:25 PM IST

प्रयागराज :सीएम योगी शनिवार को प्रयागराज में थे. इस दौरान उन्होंने अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां भी भारत की सनातन संस्कृति पहुंची है, वहां के लोगों ने इसे स्वीकार किया है, सम्मान दिया है. लाओस, कंबोडिया, थाईलैंड में जाइए तो लोग कहेंगे हमारे पूर्वज भगवान बुद्ध हैं, भगवान राम हैं. आप दुनिया के किसी भी देश में चले जाइए, लोग भारत की संस्कृति से जुड़ाव महसूस करते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना सकारात्मक माहौल होता है, उतनी ही चुनौतियां होती हैं. सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष है. इसे हमें बचाकर रखना है. योगी आदित्यनाथ ने कहा 'महाकुंभ का संदेश एकता से ही अखंड रहेगा देश'. अगर भारत सुरक्षित रहेगा, तभी सनातन धर्म और हम सब सुरक्षित हैं. भारत सुरक्षित है तो हर संप्रदाय और पंथ सुरक्षित है. अगर भारत के पर कोई संकट आता है तो सनातन धर्म पर संकट आएगा. सनातन धर्म पर संकट आएगा तो भारत के अंदर कोई भी पंथ या संप्रदाय नहीं बचेगा. अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस करेगा. संकट की नौबत न आने पाए, इसके लिए एकता का संदेश दे रहा है महाकुंभ. अखंडता का संदेश महाकुंभ दे रहा है. इसी पवित्र भाव के साथ महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है.

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि दुनिया में ऐसे कितने देश हैं, जो 45 करोड़ लोगों को अस्थाई शहर में आमंत्रित कर एकता का संदेश दे रहे हैं. यहां पर कोई भूखा नहीं सो सकता है. किसी भी अखाड़े में जाएंगे, किसी भी शिविर में जाएंगे, वहां पर 2 जून की रोटी जरूर मिलेगी. आसरा भी मिलेगा और प्रसाद भी प्राप्त हो जाएगा. यह सनातन धर्म ही दे सकता है. लाखों-करोड़ों लोग महाकुंभ में आ रहे हैं. कोई चिंता नहीं है. यहां कोई भूखा नहीं सो सकता. कहां सोना है? क्या खाना है? कैसे जाना है? कोई चिंता नहीं, बस उठाया बैग और पहुंचे गए स्नान करने महाकुंभ. यह है सनातन धर्म की ताकत. यहां कोई जाति नहीं पूछ रहा आपकी. कोई पंत और संप्रदाय नहीं पूछ रहा है. स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के शिविर में ही अकेले 50 देशों के प्रतिनिधि रह रहे हैं. महाकुंभ में अलग-अलग तरह के धार्मिक आयोजन चल रहे हैं. वैदिक मंत्रों, जप और तप से पूरा महाकुंभ क्षेत्र दिव्य अनुभूति करा रहा है.

विराट विश्व हिंदू परिषद संत सम्मेलन में शामिल हुए सीएम योगी

महाकुंभ मेला क्षेत्र शनिवार को विश्व हिंदू परिषद की तरफ से विराट सन्त सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए और वहां मौजूद संतों का आर्शीवाद लिया. कार्यक्रम में अपने संबोधन में योगी ने कहा कि, याद करिए 1980 के बाद जो भी कुंभ हुआ जो संकल्प लिया मूर्त रूप लिया. वे संकल्प पूरा हुआ. पिछले साल अयोध्या का 500वर्षो का इंतजार खत्म हुआ. अयोध्या में 2024 में 15 करोड़ श्रद्धलुओं ने दर्शन किये. अविरल गंगा का दर्शन हो रहे.

सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म की तुलना किसी से नहीं हो सकती. ये संदेश कुंभ के जरिए जाना चाहिए. एकता का संदेश जाना चाहिए. लाखों की संख्या में संत इस कुंभ में है. कुम्भ में सन्तों के माध्यम से अच्छा सन्देश जाना चाहिए. 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धलुओं का आगमन होने जा रहा है. ये कहीं नहीं हो सकता, बांटने वाले ताकतों से सावधान रहिये.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ मेले में 4 दिन बाद फिर लगी आग, पार्किंग एरिया में धू-धूकर जलीं कारें - MAHA KUMBH MELA 2025

Last Updated : Jan 25, 2025, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details