शिमला: बॉलीवुड फिल्म लापता लेडीज की ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री हुई है. इस फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है. खास बात ये है कि इस फिल्म में हिमाचल प्रदेश के शिमला के रोहड़ू की रहने वाली प्रतिभा रांटा ने मुख्य किरदार निभाया है.
फिल्म में प्रतिभा रांटा के किरदार को काफी सराहा गया है. ऑस्कर में एंट्री मिलने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए दर्शकों का धन्यावाद किया है. उन्होंने इसंट्राग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'कल का दिन जीवन का सबसे खास दिन साबित हुआ, हमारी फिल्म #LaapataaLadies को ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया, हमारी पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद.'
सीएम सुक्खू ने दी एक्स पर बधाई
वहीं हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें बधाई दी है. सीएम सुक्खू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हिमाचल प्रदेश की बेटी प्रतिभा रांटा ने ऑस्कर 2025 के लिए चुनी गई बॉलीवुड फिल्म 'लापता लेडीज' में अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया है. प्रतिभा का अभिनय न केवल छोटे पर्दे पर बल्कि बड़े पर्दों पर भी बेमिसाल रहा है. 'लापता लेडीज' में आपका अद्भुत अभिनय महिलाओं की स्थिति और उनके अनुभवों को एक नई दृष्टि से प्रस्तुत करता है. आपका यह योगदान समाज की सोच को बदलने की दिशा में महत्वपूर्ण है. शिमला की बेटी को इस बेमिसाल उपलब्धि के लिए बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं. आपने अपनी कला से पूरे हिमाचल को गौरवान्वित किया है.'
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई