हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / state

लापता लेडीज की ऑस्कर 2025 में एंट्री, हिमाचल की बेटी ने निभाया लीड रोल, सीएम सुक्खू और जयराम ने दी बधाई - laapataa ladies Oscar 2025

Oscar 2025: बॉलीवुड फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री मिली है. इस फिल्म में मुख्य किरदार शिमला के रोहड़ू की रहने वाली प्रतिभा रांटा ने निभाया था. ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री मिलने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने प्रतिभा रांटा को बधाई दी है.

प्रतिभा रांटा
प्रतिभा रांटा (सोशल मीडिया)

शिमला: बॉलीवुड फिल्म लापता लेडीज की ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री हुई है. इस फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है. खास बात ये है कि इस फिल्म में हिमाचल प्रदेश के शिमला के रोहड़ू की रहने वाली प्रतिभा रांटा ने मुख्य किरदार निभाया है.

फिल्म में प्रतिभा रांटा के किरदार को काफी सराहा गया है. ऑस्कर में एंट्री मिलने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए दर्शकों का धन्यावाद किया है. उन्होंने इसंट्राग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'कल का दिन जीवन का सबसे खास दिन साबित हुआ, हमारी फिल्म #LaapataaLadies को ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया, हमारी पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद.'

सीएम सुक्खू ने दी एक्स पर बधाई

वहीं हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें बधाई दी है. सीएम सुक्खू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हिमाचल प्रदेश की बेटी प्रतिभा रांटा ने ऑस्कर 2025 के लिए चुनी गई बॉलीवुड फिल्म 'लापता लेडीज' में अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया है. प्रतिभा का अभिनय न केवल छोटे पर्दे पर बल्कि बड़े पर्दों पर भी बेमिसाल रहा है. 'लापता लेडीज' में आपका अद्भुत अभिनय महिलाओं की स्थिति और उनके अनुभवों को एक नई दृष्टि से प्रस्तुत करता है. आपका यह योगदान समाज की सोच को बदलने की दिशा में महत्वपूर्ण है. शिमला की बेटी को इस बेमिसाल उपलब्धि के लिए बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं. आपने अपनी कला से पूरे हिमाचल को गौरवान्वित किया है.'

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई

वहीं, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी प्रतिभा रांटा को बधाई दी है. भाजपा नेता ने फेसबुक पर लिखा,'बॉलीवुड फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर 2025 के लिए चुना गया है. खुशी की बात यह है कि इस फिल्म में हमारे रोहड़ू, शिमला की बेटी एवं अभिनेत्री प्रतिभा रांटा ने शानदार किरदार निभाया है. प्रतिभा जी को बहुत बहुत बधाई, आपके अभिनय और इस ऐतिहासिक उपलब्धि से संपूर्ण हिमाचल गौरवान्वित है.'

कौन हैं प्रतिभा रांटा

शिमला के रोहड़ू उपमंडल के दरोटी गांव की रहने वाली प्रतिभा रांटा ने 12वीं तक की पढ़ाई शिमला के चैल्सी स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने मुंबई में फिल्म मेकिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की. साल 2020 में कुर्बान हुआ सीरियल में छोटे पर्दे पर पहली बार नजर आई थीं. इसके बाद कई सीरियल्स में काम किया. वेब सीरीज 'आधा इश्क' में भी उन्होंने अभिनय का मौका मिला. संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरा मंडी में भी शानदार अभिनय कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. प्रतिभा वर्तमान में कई दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: कल से कांगड़ा वैली कार्निवल का आगाज, पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मचाएंगे धमाल, केरल बैंड थाईक्कुडम ब्रिज बिखेरेगा सुरों के रंग

ये भी पढ़ें: बिजली महादेव रोपवे को लेकर ग्रामीणों के समर्थन में उतरीं कंगना, कहा- आधुनिकता अपनी जगह, लेकिन देवता का आदेश सर्वोपरि

ABOUT THE AUTHOR

...view details