शिमला: हिमाचल में बजट सत्र से पहले विधायक प्राथमिकता को लेकर बैठक होगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में वार्षिक बजट 2025-26 में विधायकों की प्राथमिकताओं का निर्धारण होगा.
दो दिन की होगी बैठक
यह बैठक दो दिन की होगी. बैठक का आयोजन 3 और 4 फरवरी को हिमाचल प्रदेश सचिवालय में किया जाएगा. मुख्यमंत्री 3 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर डेढ़ के बजे तक कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू जिला के विधायकों के साथ बैठक करेंगे.
वहीं, उसी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सोलन, चम्बा, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति जिले के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. इसके अगले दिन 4 फरवरी को दो जिलों शिमला और मंडी के विधायकों को बैठक में बुलाया गया है.
उसी दिन दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक ऊना, हमीरपुर और सिरमौर के विधायकों के साथ बैठक रखी गई है. इस दौरान इन बैठकों में वार्षिक बजट 2025-26 की विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा.
वहीं, बैठकों में विधायकों से वर्ष 2025-26 के लिए मितव्ययिता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने एवं बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा की जाएगी. बता दें कि दो दिनों में प्रदेश के 12 जिलों की 68 विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों से सीएम सुक्खू बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बिजली सब्सिडी पर मचा सियासी बवाल, सीएम सुक्खू की अपील पर जयराम ने उठाए सवाल
ये भी पढ़ें: 17 मकानों में आग लगने से 100 से अधिक लोग हुए बेघर, तन पर कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा पाए ग्रामीण