पटना:बिहार में बाढ़ से तबाही मची हुई है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जल प्रलय देखने को मिल रहा है. परेशान लोग अपना घरबार छोड़कर दूसरे स्थानों पर जाने को मजबूर हैं. इन सबके बीच इसको लेकर बिहार में सियासत भी खूब हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर की पार्टी ने पोस्टर वार किया है.
तेजस्वी यादव पर जन सुराज का पोस्टर वार: एक तरफ बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा है और दूसरी तरफ बाढ़ के समय तेजस्वी यादव दुबई में है. इसको लेकर जनसुराज पार्टी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. राजधानी के सड़क पर जनसुराज पार्टी की तरफ से एक पोस्टर लगाकर लिखा गया कि पूरा बिहार डूब रहा है, बिहार का राजकुमार दुबई घूम रहा है.
बाढ़ में तेजस्वी बिहार से बाहर:पोस्टर के जरिए जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है और कहा है कि बिहार की जनता की उन्हें कोई फिक्र नहीं है. पार्टी के गठन के बाद अब जन सपराज पार्टी के पोस्टर भी राजधानी पटना में बड़ी संख्या में देखने को मिल रहा हैं. कई मुद्दे को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता पोस्टर लगाते नजर आ रहे हैं.
विदेश यात्रा पर नेता प्रतिपक्ष: आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने जब अपनी नई पार्टी की घोषणा की थी, उसी समय से राष्ट्रीय जनता दल पर लगातार जन सुराज पार्टी द्वारा तंज कसा जा रहा है. तेजस्वी यादव अभी दुबई में है और तेजस्वी को बिहार से गायब रहने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता ने पोस्टर लगाकर तंज कसा है. ये पोस्टर जन सुराज की नेता अपर्णा यादव ने लगवाई है.