पटना :जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोरअपने 2025 के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने एक ओर जहां नीतीश के महिला वोट बैंक में सेंधमारी शुरू कर दी है तो वहीं लालू यादव के 'Y' वोटबैंक पर नजरें गड़ाए हुए हैं. उन्होंने लालू यादव के यादव वोटबैंक को अपने पक्ष में करने के लिए शहर में जगह जगह पोस्टर लगाया हुआ है. और निशाना साधा गया है कि लालू यादव सिर्फ अपने परिवार को ही आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं जबकि 'यादव' पीछे छूटता जा रहा है. यह पोस्टर जनसुराज की अपर्णा यादव की ओर से लगाया गया है.
पटना में पीके का पोस्टर वार: दरअसल, जन सुराज की महिला नेत्री अपर्णा यादव ने पटना के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर बैनर और पोस्टर लगवाया है. पोस्टर के जरिए यादव समाज को यह बताने की कोशिश की गई है कि उनके समाज में और भी नेता हैं और जिस नेता वह मानते हैं लालू यादव वह सिर्फ अपनी परिवार की राजनीति करते हैं. पोस्टर में लिखा हुआ है कि लालू यादव सिर्फ अपने परिवार के अलावे अन्य किसी यादव जाति से आनेवाले नेता को कभी भी आगे बढ़ाने का काम नहीं किया है.
पोस्टर में क्या लिखा है ? : पोस्टर में साफ तौर पर लिखा गया है "लालू यादव ने देखा सिर्फ अपना परिवार बाकी सभी यादव नेताओं का किया राजनैतिक संहार". पोस्टर में एक तरफ लालू यादव के परिवार के 6 सदस्य हैं जो राजनीति में है. दूसरी तरफ यादव जाति से आने वाले छ: बड़े नेता की तस्वीर है, जिन्हें उपेक्षित करने का लालू यादव पर आरोप लगाता रहा है. इन्हीं नेताओं की तस्वीर में रामकृपाल यादव और शरद यादव जैसे नेताओं की तस्वीर भी है.