ETV Bharat / state

मोतिहारी में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या! ऑनर किलिंग का एंगल भी खंगाल रही पुलिस - MOTIHARI MINOR LOVERS

मोतिहारी में एक प्रेमी जोड़े का शव मिला है. घरवाले इनके प्यार के खिलाफ थे, जिसके कारण दोनों ने जान दे दी.

MOTIHARI MINOR LOVERS
मोतिहारी में प्रेमी जोड़े ने दी जान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2025, 1:11 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में एक लड़की और एक लड़के का शव बरामद किया गया है. दोनों प्रेमी जोड़ा बताये जा रहे हैं. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

मोतिहारी में प्रेमी जोड़े ने दी जान: ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. मामले को लेकर ऑनर किलिंग के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है. घटना चिरैया थाना क्षेत्र के खोड़ा गांव की है. पुलिस ने दोनों का शव कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

'एक ही स्कूल में करते थे पढ़ाई': घटना के बारे में ग्रामीणों की ओर से बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी जोड़ा एक ही गांव के रहने वाले हैं और दोनों एक ही साथ पढ़ाई भी करते थे. दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध दोनों के घर वाले कर रहे थे और दोनों को इसे लेकर डांट भी पड़ती थी. इसी कारण युवक और युवती ने गांव के ही बांसवाड़ी में आत्महत्या कर ली.

मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम: घटना की जानकारी मिलने के बाद सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. खोजी कुत्ता और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि हर बिंदु पर मामले की जांच की जा रही है.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों ने आत्महत्या की है या इनकी हत्या हुई है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है."- अशोक कुमार,सिकरहना डीएसपी

नोट : आप अगर किसी मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं, तो अपनी परेशानी अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से साझा करें. सही समय पर सही कदम उठाने से आत्महत्या से बचा जा सकता है. इसे रोकने में सही परामर्श के सहारे काफी सहायता मिल सकती है. मानसिक अवसाद (डिप्रेशन) का इलाज थेरेपी और दवा से मुमकिन है.

इन हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं, यह निशुल्क और गोपनीय है.

ये भी पढ़ें

मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, मछली-चावल खाकर सोने गया अगली सुबह मिली लाश

भागलपुर में 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या, दो सब्जेक्ट में फेल होने से डिप्रेशन में था

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में एक लड़की और एक लड़के का शव बरामद किया गया है. दोनों प्रेमी जोड़ा बताये जा रहे हैं. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

मोतिहारी में प्रेमी जोड़े ने दी जान: ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. मामले को लेकर ऑनर किलिंग के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है. घटना चिरैया थाना क्षेत्र के खोड़ा गांव की है. पुलिस ने दोनों का शव कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

'एक ही स्कूल में करते थे पढ़ाई': घटना के बारे में ग्रामीणों की ओर से बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी जोड़ा एक ही गांव के रहने वाले हैं और दोनों एक ही साथ पढ़ाई भी करते थे. दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध दोनों के घर वाले कर रहे थे और दोनों को इसे लेकर डांट भी पड़ती थी. इसी कारण युवक और युवती ने गांव के ही बांसवाड़ी में आत्महत्या कर ली.

मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम: घटना की जानकारी मिलने के बाद सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. खोजी कुत्ता और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि हर बिंदु पर मामले की जांच की जा रही है.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों ने आत्महत्या की है या इनकी हत्या हुई है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है."- अशोक कुमार,सिकरहना डीएसपी

नोट : आप अगर किसी मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं, तो अपनी परेशानी अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से साझा करें. सही समय पर सही कदम उठाने से आत्महत्या से बचा जा सकता है. इसे रोकने में सही परामर्श के सहारे काफी सहायता मिल सकती है. मानसिक अवसाद (डिप्रेशन) का इलाज थेरेपी और दवा से मुमकिन है.

इन हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं, यह निशुल्क और गोपनीय है.

ये भी पढ़ें

मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, मछली-चावल खाकर सोने गया अगली सुबह मिली लाश

भागलपुर में 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या, दो सब्जेक्ट में फेल होने से डिप्रेशन में था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.