मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्या मध्यप्रदेश में भी लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, जानिए मंत्री प्रहलाद पटेल ने क्या जवाब दिया

BJP loksabha election : कैबिनेट मंत्री ने प्रहलाद पटेल लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए रीवा व सतना पहुंचे. उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया है. क्या एमपी में ये लागू होगा, इस बारे में मंत्री प्रहलाद पटेल ने क्या कहा, जानिए...

prahlad patel satna rewa visit
प्रहलाद पटेल लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए रीवा व सतना पहुंचे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 10:27 AM IST

Updated : Feb 6, 2024, 12:00 PM IST

प्रहलाद पटेल लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए रीवा व सतना पहुंचे

सतना/रीवा।मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल सतना पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर संचालन समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, इसमें सरकार अपने निर्धारित और वैचारिक नीति के आधार पर काम करती है, इसलिए कुछ पूछने की आवश्यकता नहीं है.

लोकसभा चुनाव की तैयारियां

मध्यप्रदेश में भी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां बढ़ चुकी हैं. ऐसे में लगातार बड़े नेताओं का जिले में दौर शुरू हो चुका है. इसके पहले सतना जिले में डिप्टी सीएम का दौरा हुआ था और अब कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल सतना अल्प प्रवास पर पहुंचे. जहां वह भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर संचालन समिति की बैठक में शामिल हुए. उसके बाद वह रीवा के लिए रवाना हो गए. रीवा में भी प्रहलाद पटेल कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

ये खबरें भी पढ़ें...

रीवा में कार्यकर्ताओ को दिया जीत का मंत्र
मंत्री प्रहलाद पटेल ने रीवा भाजपा कार्यालय अटल कुंज में आयोजित सम्मेलन में शामिल कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र दिया. पटेल ने कहा कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर डबल इंजन की मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाए जनता को बताएं और सरकार की योजनाओं के पात्र हितग्राही अगर किसी भी योजना का लाभ पाने से अभी तक वंचित हों तो उन हितग्राहियों को लाभ दिलाने का कार्य करें.

मोदी सरकार की तारीफ

मंत्री प्रहलाद पटेल ने फिर जोर देकर कहा कि मध्यप्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी. कांग्रेस को लोग विधानसभा चुनाव में नकार चुके हैं. पटेल ने बताया कि पार्टी ने सतना लोकसभा सीट की संचालन समिति की बैठक की है. हम सब का लक्ष्य है, इस बार फिर मोदी सरकार. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए पटेल ने कहा कि देश के सभी वर्गों के लिए मोदी सरकार ने काम किया है. हर वर्ग मोदी सरकार से खुश है.

Last Updated : Feb 6, 2024, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details