राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SDM कार्यालय का अधिकारी बन नौकरी के नाम पर की महिला से ठगी, आरोपी गिरफ्तार - JOB FRAUD CASE

एसडीएम कार्यालय का अधिकारी बन महिला से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार.

JOB FRAUD CASE
फर्जी अधिकारी गिरफ्तार (ETV BHARAT Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2025, 10:22 AM IST

धौलपुर :निहालगंज थाना पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एसडीएम कार्यालय का अधिकारी बनकर एक महिला से ठगी की घटना को अंजाम दिया था. पूर्व में आरोपी फर्जी आईपीएस बनकर भरतपुर कलेक्टर से भी सम्मानित हो चुका है. निहालगंज थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि थाने में एक पीड़ित महिला ने ठगी का मामला दर्ज कराया था. पीड़िता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि संदीप शर्मा नाम के व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई थी.

आरोपी ने पीड़िता को कहा कि वो उसकी नौकरी लगवा देगा. पीड़िता आरोपी के झांसे में आ गई. उसके बाद आरोपी ने पीड़िता से अलग-अलग किस्तों में 24000 से अधिक रुपए ठग लिए. कुछ पैसे पीड़िता ने फोन पे के माध्यम से भी ट्रांसफर किए थे. पैसे लेने के बाद आरोपी ने 27 अप्रैल, 2024 को नौकरी लगने का झांसा दिया था. नौकरी जॉइनिंग का समय निकलने के बाद महिला ने जब आरोपी की खोजबीन की, तो उसका कोई सुराग नहीं लगा. उसके बाद पीड़िता ने निहालगंज पुलिस थाने में 5 मई, 2024 को ठगी का मामला दर्ज कराया था.

इसे भी पढ़ें -फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर नौकरी के नाम पर करता था बेरोजगार युवाओं से ठगी, आरोपी गिरफ्तार - FAKE POLICE OFFICER ARRESTED

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. तकनीकी साक्ष्यों पर पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ किया है. ठगी के आरोपी 35 वर्षीय सरजीत सिंह पुत्र पूरन सिंह जाटव निवासी खेमरी जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पूर्व में आईपीएस अधिकारी बनकर भरतपुर जिला कलेक्टर से भी सम्मानित हो चुका है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच के बाद आरोपी को कोर्ट पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details