श्रीनगर: डाक विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में डाक चौपाल और धारी देवी विशेष आवरण के अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पौड़ी जनपद के उन कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस वर्ष विभाग की आय बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान दिया. ऐसा पहली बार हुआ जब मां धारी देवी मंदिर को डाक विभाग द्वारा लिफाफों के आवरण पर जगह दी गयी है.
डाक विभाग ने किया धारी देवी विशेष आवरण का अनावरण:डाक निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोला, महापौर आरती भंडारी और धारी देवी मंदिर समिति के पुजारियों ने संयुक्त रूप से धारी देवी मंदिर के विशेष डाक आवरण का अनावरण किया. निदेशक चमोला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि धारी देवी मंदिर एक महत्वपूर्ण सिद्धपीठ है. इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने 2000 विशेष डाक आवरण जारी किए हैं. उन्होंने डाक सेवकों से विभाग की योजनाओं को सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक पहुंचाने की अपील की.
श्रीनगर नगर निगम की मेयर ने बताया सुखद संदेश: महापौर आरती भंडारी ने कहा कि धारी देवी विशेष आवरण का विमोचन क्षेत्र के लिए एक सुखद संदेश है. इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि देश-विदेश में भी मां धारी देवी की पहचान और भी व्यापक होगी.