शिमला:आज देश की राजधानी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 273 रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली के साथ लगते फरीदाबाद में 273 और गुड़गांव में 197 और गाजियाबाद में 213, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में 199 माइक्रोग्राम तक पहुंच गया. इसके कारण अब हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. दिवाली के बाद इसमें बढ़ोतरी के और आसार हैं.
दिवाली से पहले हिमाचल में भी वायु गुणवत्ता खराब होने लगी है. हिमाचल समेत पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने के कारण हवा प्रदूषित हो रही है. बुधवार को हिमाचल का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 69 दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में इसमें बढ़ोतरी के आसार हैं.
कई शहरों का AQI 100 के पार
हिमाचल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 3 शहरों का AQI 100 को पार कर गया है. वहीं, तीन शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 90 को पार कर गया है. बद्दी का AQI 177 पर सबसे खराब स्तर पर पहुंच चुका है. दूसरे नंबर पर पांवटा साहिब का 116 और फिर बरोटीवाला का वायु गुणवत्ता सूचकांक 102 रिकॉर्ड किया गया है. पांवटा साहिब में PM 10 124.43, PM 2.5 29.25 तक पहुंच गया है. बद्दी में PM 10 152 और PM 2.5 83 के स्तर पर पहुंच चुका है.
खराब हो रही हवा
दिवाली से पहले हिमाचल के शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. 26 अक्टूबर को शिमला में AQI 32 माइक्रोग्राम के साथ बेहद ही अच्छे स्तर पर था, लेकिन 27 अक्टूबर को ये एकदम से 53 और 28 अक्टूबर को 54 के स्तर पर पहुंच गया. 28 अक्टूबर को बद्दी का AQI 243 पर पहुंच कर खराब श्रेणी में पहुंच गया था, लेकिन 29 अक्टूबर को इसमें कुछ सुधार हुआ था ये 177 पर पहुंच गया था. डमटाल में 27 अक्टूबर को AQI 57 माइक्रोग्राम पर था. ऊना में 27 अक्टूबर को AQI 129 माइक्रोग्राम पर था, लेकिन 28 अक्टूबर को ये कम हो कर 99 पर पहुंच गया था.
बीते दो दिनों से खराब हुई इन शहरों की हवा