बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किस करवट लेगी बिहार की राजनीति? कांग्रेस-राजद के 3 विधायकों के पाला बदलना बड़ा संकेत - मुरारी गौतम

Bihar Politics: बिहार में राजद और कांग्रेस के तीन विधायक पाला बदल लिए हैं. इससे एक बार फिर महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है. सत्ता पक्ष के नेता इसे ट्रेलर बता रहे हैं तो विपक्षी नेता चिंता में पड़ गए हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? पढ़ें पूरी खबर.

महागठबंधन में टूट पर सियासत
महागठबंधन में टूट पर सियासत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 6:08 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 10:29 PM IST

कांग्रेस के तीन विधायकों का भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया

पटनाः लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन को दूसरा बड़ा झटका लगा. राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के विधायकों को सत्ता पक्ष पसंद आ रहा है. बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान तीन विधायकों ने पाला बदल लिया और एनडीए खेमे में जाकर बैठ गए. एनडीए नेताओं ने महागठबंधन में भगदड़ की ओर इशारा किया है. वहीं महागठबंधन के नेता चिंता में पड़ गए हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. कहीं न कहीं शीर्ष नेतृत्व में कमजोरी है?

6 विधायकों ने महागठबंधन को छोड़ाः सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल विधायक संगीता कुमारी और कांग्रेस के दो विधायक पूर्व मंत्री मुरारी गौतम और कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ एनडीए खेमे में बैठ गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले राजद विधायक चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव और नीलम देवी विश्वास मत के दिन ही सत्ता पक्ष की ओर चले गए थे. अब तक 6 विधायकों ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया है.

'पीएम से हुए प्रेरित': चर्चा है कि कहीं इन विधायकों के ऊपर कोई दबाव तो नहीं है. इसको लेकर जदयू विधायक संजीव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों के चलते विधायक एनडीए खेमे में आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता भी उन्हें आकर्षित कर रही है. जदयू विधायक ने कहा कि खेल अभी शुरू हुआ है आगे बहुत कुछ देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के लिए जरूरी हैं.

"मुझे नहीं लगता है कि इनपर कोई दबाव होगा. अपनी इच्छा से सबलोग शामिल हुए हैं. मैं तो बार-बार बोल रहा हूं कि देश को नरेंद्र मोदी की जरूरत है. उन्हीं के विकास कार्यों से प्रेरित होकर ये लोग एनडीए में शामिल हुए हैं. ये खुशी की बात है कि हमारा एनडीए मजबूत हो रहा है."-डॉ. संजीव कुमार, जदयू विधायक

'उन्होंने शुरू किया हम अंजाम तक पहुंचाएंगे': इधर, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि उन्होंने न्योता दिया था तो हमने विजो करवा दिया. विजय सिन्हा ने कहा कि खेल महागठबंधन के लोगों ने शुरू किया था और हम लोग अंजाम तक पहुंचाने का काम करेंगे. मेरा नाम विजय है और नाम के मुताबिक हमने काम करना भी सीखा है. यह सिलसिला अभी शुरू हुआ है आगे और देखिए क्या क्या होता है?

"हम तो कोई खेला नहीं करते हैं. ये सच्चाई है कि न्योता उन्होंने ही दिया था. जब उन्होंने न्योता दिया दो विजय का काम है विजो करवाना. ये तो शुरुआत है. उनके कई विधायक छोड़कर भागने के लिए परेशान हैं. विधायक बंधुआ मजदूर की तरह नहीं रहना चाहते हैं."-विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार

'पूरे देश में डर गई है भाजपा':15 दिनों में राजद के चौथे विधायक ने ऐसा किया है. इसपर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रामानुज प्रसाद ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर बिहार में राजनीतिक अस्थिरता कायम की जा रही है. कहा कि हमारे विधायकों को तोड़ा जा रहा है. जब हमारे मुख्यमंत्री को तोड़ दिया तो विधायक को तोड़ना उनके लिए सामान्य बात है. उन्होंने दावा किया है कि भाजपा पूरे देश में डर गई है.

"ये बिहार ही नहीं पूरे देश में हो रहा है. कमलनाथ की करतूत आपने देख लिया है. कैसे महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में हुआ. आपको विधायक टूटने पर आश्चर्य हो रहा है. भाजपा ने तो हमारे सीएम तो तोड़ लिया. जब सीएम हमारे डर गए तो विधायकों की क्या औकात है? पूरे देश में भाजपा बेचैन है. ईडी, सीबीआई और बुलडोजर का भय है कि किस पर कब चल जाए." -रामानुज प्रसाद, राजद विधायक

कांग्रेस विधायक से बातचीत

क्या बोले कांग्रेस विधायक? कांग्रेस के दो विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ एनडीए का रुख कर गए हैं. जब इस बारे में कांग्रेस के विधायक अजय कुमार से बातचीत की गई तो वे काफी चिंतित दिखे. अब इनती चिंता के बारे में तो नहीं पता लेकिन जब उनसे विधायकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हीं विधायकों से पूछिए कि ऐसा क्यों हुआ. जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको भी ऑफर मिला है, इसपर उन्होंने साफ मना कर दिया. कहा कि हर कोई बिकाउ नहीं होता है.

'एमएलसी चुनाव पर पड़ेगा असर': बिहार में एमएलसी चुनाव नजदीक है इस बदलाव से कोई असर पड़ेगा? इसपर कांग्रेस विधायक ने कहा कि महागठबंधन में हो रही टूट का एमएलसी चुनाव प्रसार पड़ेगा. बता दें कि महागठबंधन के पास 114 विधायक थे, जिसमें से 6 विधायक टूटकर सत्ता पक्ष की तरफ आ गए हैं. अब 108 विधायक ही बचे हैं. चर्चा है कि कई और विधायक लाइन में लगे हैं.

"इस बारे में तो दोनों विधायक बताएंगे कि क्या मामला है. हर बेटा कमाऊ नहीं होता और हर इंसान बिकाउ नहीं होता है. फ्लोर टेस्ट तक तो हमलोग थे. उस समय हमलोगों के साथ कोई खेला नहीं किया. अब इतने दिन बाद कुछ लोग उधर गए हैं तो उन्हीं से पूछ लीजिए कि ऐसा क्यों हुआ? महागठबंधन कमजोर हो रहा है. इससे MLC चुनाव में असर पड़ेगा."-अजय कुमार, कांग्रेस विधायक

यह भी पढ़ेंः बिहार में BJP ने कर दिया 'खेला', कांग्रेस के 2 और RJD के 1 विधायक सत्ता पक्ष में बैठे

Last Updated : Feb 27, 2024, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details