हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतिम संस्कार से पहले श्मशान घाट से शव उठा ले गई पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला - MURDER IN KARNAL

करनाल में बुजुर्ग की मौत पर विवाद हो गया. पुलिस अंतिम संस्कार से पहले श्मशान घाट से शव को पोस्टमार्टम के लिए उठा ले गई.

SUSPICIOUS DEATH IN KARNAL
करनाल में मौत पर बवाल (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 24 hours ago

करनाल: जिला करनाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर व्यक्ति की मौत होने के बाद विवाद हो गया और जब परिवार के लोग उसका अंतिम संस्कार करने लगे तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुखाग्नि देने से पहले शव को कब्जे में ले लिया. घरौंडा की भोला कालोनी में अपने बेटे दलबीर के घर पर रह रहे गांव नारा निवासी 92 वर्षीय इंद्र सिंह की मौत के बाद विवाद खड़ा हो गया.

अंतिम संस्कार से पहले श्मशान पहुंची पुलिस

दलबीर अपने परिजनों ओर रिश्तेदारों के साथ अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए शव को श्मशान घाट लेकर पहुंचा था. लेकिन अंतिम संस्कार से पहले दलबीर के भाई ने पिता की मौत पर सवाल उठाते हुए पुलिस को शिकायत कर दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम शमशान घाट पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. इस दौरान अंतिम संस्कार को लेकर जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अंतिम संस्कार से पहले श्मशान घाट से शव उठा ले गई पुलिस (वीडियो- ईटीवी भारत)

मृतक के एक बेटे ने की थी शिकायत

मृतक के बेटे दलबीर और अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि इंद्र सिंह की मौत बीमारी के कारण हुई है. कई महीनों से उसका इलाज करवा रहे थे. करीब 6 महीने बाद उनकी मौत हो गई. इतने सारे लोगों की बात प्रशासन नहीं मान रहा है केवल एक आदमी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस शव को उठा ले गई. कुछ रिश्तेदारों ने कहा कि अगर आरोप झूठे निकले तो आरोप लगाने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए.

पोस्टमार्टम के बाद करेंगे कार्यवाही

थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि इंद्र सिंह के बेटे ने पिता की मौत के बारे में शिकायत की थी. मौत के कारणों का खुलासा करने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौत पर सवाल उठाने के बाद अंतिम संस्कार रोक दिया गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी निकल कर सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा से विदेश ले जाने का झांसा देकर की शादी, लेकिन नहीं ले गया...अब महिला आयोग ने दी चेतावनी

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पुल ने दिखाया "मौत का रास्ता", बिना साइन बोर्ड वाले अधूरे ब्रिज से नीचे गिरी बाइक, 2 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details