अंबाला: हरियाणा में हल्की बूंदा बांदी के बाद लगातार दो दिनों तक धूप खिली रही. हालांकि गुरुवार को एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला. गुरुवार को अंबाला में अचानक मौसम ने करवट ली. सुबह-सुबह घना कोहरा देखने को मिला. इससे वाहनों की रफ्तार प्रभावित हुई. जानकारी के मुताबिक रात को मौसम साफ था, लेकिन सुबह 6 बजे के बाद घना कोहरा छा गया. जहां सुबह की सैर करने वाले लोगो को विजिबिल्टी कम होने से रास्ता देखने में परेशानी हो रही थी. वहीं, दूसरी ओर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को काफी मजा आया. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों ले ठंड थी, हालांकि आज का मौसम अच्छा है.
पूरे शहर में धुंध ही धुंध: अंबाला शहर में हल्की बूंदा बांदी के बाद मौसम गर्म हुआ.अच्छी धूप निकलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि रात के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. धुंध से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. वहीं, किसानों को मौसम में बदलाव काफी रास आ रहा है. वे इस मौसम को खेती के लिए अच्छा बता कर काफी खुश हैं. इधर धुंध से खेतों में पानी पड़ने से फसल को फायदा मिलेगा. धुंध फसलों में पानी की कमी को भी पूरा करेगी.
धुंध के कारण ठंड में कमी: इधर, तरफ मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों को भी बारिश के कारण परेशानी हो रही थी. हालांकि अब उनके भी चेहरे खिले हुए हैं. मॉर्निंग वॉक पर गए कुलवंत राय ने कहा कि मौसम बहुत अच्छा हैं. इसलिए लोग सैर पर जरुरत आये हैं. काफी अच्छा लग रहा है.
बता दें कि हरियाणा के कई शहरों के साथ ही अंबाला में भी हल्की बूंदाबांदी हुई है. इसके बाद अचानक आज सुबह घना कोहरा छा गया. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. इस बीच एक्यूआई भी कई शहरों का खराब दर्ज किया गया है. इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के 14 जिलों में बारिश और तूफान का अलर्ट, ओलावृष्टि की भी संभावना, 30 से 40 KM रहेगी हवा की रफ्तार