ETV Bharat / state

हरियाणा में 4 नगर निगमों के लिए मेयर पद रिजर्व, 4 को रखा गया ओपन, जानिए कहां-कहां रहेगा आरक्षण ? - MAYOR POST RESERVED IN HARYANA MC

हरियाणा में साल 2025 में होने वाले निकाय चुनाव से पहले नगर निगमों में मेयर पद के लिए रिजर्वेशन फाइनल हो चुका है.

Reservation for the post of Mayor in Rohtak Yamunanagar Gurugram Faridabad Municipal corporations in Haryana
हरियाणा में मेयर पद के लिए आरक्षण (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 14 hours ago

Updated : 13 hours ago

चंडीगढ़ : हरियाणा में आने वाले साल 2025 की शुरुआत में निकाय चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में निकाय चुनाव से पहले नगर निगमों में मेयर पद के लिए रिजर्वेशन फाइनल हो चुका है.

4 नगर निगमों के लिए मेयर पद रिजर्व : अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यमुनानगर नगर निगम के मेयर पद को जहां SC (महिला) के लिए रिजर्व किया गया है, वहीं रोहतक नगर निगम के मेयर पद को भी SC वर्ग के लिए रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा गुरुग्राम नगर निगम के मेयर पद को BC(A) वर्ग के लिए रिजर्व रखा गया है, जबकि फरीदाबाद नगर निगम के मेयर पद को सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित रखा गया है.

नगर निगमआरक्षण
गुरुग्रामBC(A)
रोहतकSC
यमुनानगरSC(महिला)
फरीदाबादमहिला (जनरल)
करनालओपन
मानेसरओपन
हिसारओपन
पानीपतओपन

4 नगर निगमों को रखा गया ओपन : वहीं 4 नगर निगमों को ओपन रखा गया है जिसमें किसी भी वर्ग का कोई शख्स मेयर पद के लिए चुनावी संग्राम में शामिल हो सकता है. इनमें करनाल, मानेसर, हिसार, पानीपत शामिल हैं.

नगर परिषद, नगर पालिकाएं किसके लिए रिजर्व ? : वहीं नगर परिषद और नगर पालिकाओं की अगर बात की जाएं तो सिरसा, अंबाला सदर, थानेसर, पटौदी, खरखौदा, जाटौली मंडी को SC वर्ग के लिए रिजर्व किया गया है. इनमें से अंबाला सदर और थानेसर को एससी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं इंद्री को BC (A) वर्ग के लिए रिजर्व किया गया है, जबकि तावड़ू को BC (A) वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है. वहीं पुंडरी की बात करें तो ये BC (B) वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है. जबकि सीवन, सिवानी, कनीना, हथीन और कलानौर को सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है. वहीं बाकी 12 नगर परिषद-पालिकाओं को ओपन रखा गया है, जहां से कोई भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकता है. सामान्य वर्ग की नगर परिषद/नगर पालिका में फर्रुखनगर, बवानीखेड़ा, लौहारू, नारनौंद, रादौर, अटेली मंडी, कलायत, बेरी, नीलोखेड़ी, बराड़ा, जुलाना और जाखल मंडी शामिल हैं.

Reservation for the post of Mayor in Rohtak Yamunanagar Gurugram Faridabad Municipal corporations in Haryana
नोटिफिकेशन जारी (Etv Bharat)

हरियाणा में 2 चरणों में निकाय चुनाव : हरियाणा में अगर निकाय चुनाव की बात करें तो ये दो चरणों में होगा. पहले चरण में फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर में निकाय चुनाव होंगे. फरवरी महीने तक चुनाव संपन्न हो जाएंगे.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा की "बेटी" की आसमान में ऊंची "उड़ान", दिल्ली में मां चला रही डीटीसी बस, परिवार की "उड़नपरी दादी" बना चुकी रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : लीजिए आ गई हरियाणा सरकार की छुट्टियों की लिस्ट, जानिए अगले साल मिलेगी कितनी छुट्टी

ये भी पढ़ें : यमुनानगर में बेखौफ बदमाशों की करतूत, जिम से आ रहे युवकों पर की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत

चंडीगढ़ : हरियाणा में आने वाले साल 2025 की शुरुआत में निकाय चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में निकाय चुनाव से पहले नगर निगमों में मेयर पद के लिए रिजर्वेशन फाइनल हो चुका है.

4 नगर निगमों के लिए मेयर पद रिजर्व : अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यमुनानगर नगर निगम के मेयर पद को जहां SC (महिला) के लिए रिजर्व किया गया है, वहीं रोहतक नगर निगम के मेयर पद को भी SC वर्ग के लिए रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा गुरुग्राम नगर निगम के मेयर पद को BC(A) वर्ग के लिए रिजर्व रखा गया है, जबकि फरीदाबाद नगर निगम के मेयर पद को सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित रखा गया है.

नगर निगमआरक्षण
गुरुग्रामBC(A)
रोहतकSC
यमुनानगरSC(महिला)
फरीदाबादमहिला (जनरल)
करनालओपन
मानेसरओपन
हिसारओपन
पानीपतओपन

4 नगर निगमों को रखा गया ओपन : वहीं 4 नगर निगमों को ओपन रखा गया है जिसमें किसी भी वर्ग का कोई शख्स मेयर पद के लिए चुनावी संग्राम में शामिल हो सकता है. इनमें करनाल, मानेसर, हिसार, पानीपत शामिल हैं.

नगर परिषद, नगर पालिकाएं किसके लिए रिजर्व ? : वहीं नगर परिषद और नगर पालिकाओं की अगर बात की जाएं तो सिरसा, अंबाला सदर, थानेसर, पटौदी, खरखौदा, जाटौली मंडी को SC वर्ग के लिए रिजर्व किया गया है. इनमें से अंबाला सदर और थानेसर को एससी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं इंद्री को BC (A) वर्ग के लिए रिजर्व किया गया है, जबकि तावड़ू को BC (A) वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है. वहीं पुंडरी की बात करें तो ये BC (B) वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है. जबकि सीवन, सिवानी, कनीना, हथीन और कलानौर को सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है. वहीं बाकी 12 नगर परिषद-पालिकाओं को ओपन रखा गया है, जहां से कोई भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकता है. सामान्य वर्ग की नगर परिषद/नगर पालिका में फर्रुखनगर, बवानीखेड़ा, लौहारू, नारनौंद, रादौर, अटेली मंडी, कलायत, बेरी, नीलोखेड़ी, बराड़ा, जुलाना और जाखल मंडी शामिल हैं.

Reservation for the post of Mayor in Rohtak Yamunanagar Gurugram Faridabad Municipal corporations in Haryana
नोटिफिकेशन जारी (Etv Bharat)

हरियाणा में 2 चरणों में निकाय चुनाव : हरियाणा में अगर निकाय चुनाव की बात करें तो ये दो चरणों में होगा. पहले चरण में फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर में निकाय चुनाव होंगे. फरवरी महीने तक चुनाव संपन्न हो जाएंगे.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा की "बेटी" की आसमान में ऊंची "उड़ान", दिल्ली में मां चला रही डीटीसी बस, परिवार की "उड़नपरी दादी" बना चुकी रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : लीजिए आ गई हरियाणा सरकार की छुट्टियों की लिस्ट, जानिए अगले साल मिलेगी कितनी छुट्टी

ये भी पढ़ें : यमुनानगर में बेखौफ बदमाशों की करतूत, जिम से आ रहे युवकों पर की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत

Last Updated : 13 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.