ETV Bharat / state

हरियाणा में तिलहन और दलहन की खरीद जल्द होगी शुरू, नोट कर लें तारीख - PROCUREMENT OF OILSEEDS AND PULSES

मुख्य सचिव डाॅ. विवेक जोशी ने रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए तिलहन और दलहन की खरीद को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की.

PROCUREMENT OF OILSEEDS AND PULSES
हरियाणा में तिलहन और दलहन की खरीद जल्द होगी शुरू (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 4, 2025, 10:47 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव डाॅ. विवेक जोशी ने आज रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए तिलहन और दलहन की खरीद को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की. प्रदेश में मसूर की खरीद 20 मार्च से, सरसों की खरीद 28 मार्च से, चने की खरीद 1 अप्रैल से, समर मूंग की खरीद 15 मई से और सूरजमुखी की खरीद 1 जून से शुरू होगी. डाॅ. जोशी ने अधिकारियों को खरीद की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, खरीद केन्द्रों को चिन्हित करने, भण्डारण और बारदाने की समुचित व्यवस्था करने और समय पर खरीद शुरू करने के निर्देश दिये.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025-26 के लिए सरसों का अधिकतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5950 रुपये, चने का 5650 रुपये, सूरजमुखी का 7280 रुपये, समर मूंग का 8682 रुपये और मसूर का एमएसपी 6700 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.

बैठक में मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि राज्य में वर्ष 2024-25 के दौरान सरसों की खेती लगभग 21.08 लाख एकड़ भूमि में की गई है, जबकि चना, सूरजमुखी और मसूर की खेती क्रमशः 0.61 लाख एकड़, 0.63 लाख एकड़ और 98 एकड़ भूमि में की गई है. इस वर्ष 740 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से सरसों की 15.59 लाख मीट्रिक टन उत्पादन की संभावना है. इसी प्रकार, 494 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से चने की 0.30 लाख मीट्रिक टन और 800 किलोग्राम प्रति एकड़ के अनुसार सूरजमुखी का 0.50 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है.

मूंग का 68 मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना : इसी तरह, 700 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से मूंग का 68 मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है. समर मूंग की खेती औसतन 1 लाख एकड़ भूमि पर की गई है और 480 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से इस वर्ष समर मूंग का 0.48 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : फरीदाबाद में सरसों के तेल से भरा ट्रक पलटा, सड़क पर बिखरी बोतलें, देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : बढ़ते तापमान से सरसों की फसल को नुकसान, रात को पड़ रही ओस से सफेद रतवा का बढ़ा खतरा

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव डाॅ. विवेक जोशी ने आज रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए तिलहन और दलहन की खरीद को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की. प्रदेश में मसूर की खरीद 20 मार्च से, सरसों की खरीद 28 मार्च से, चने की खरीद 1 अप्रैल से, समर मूंग की खरीद 15 मई से और सूरजमुखी की खरीद 1 जून से शुरू होगी. डाॅ. जोशी ने अधिकारियों को खरीद की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, खरीद केन्द्रों को चिन्हित करने, भण्डारण और बारदाने की समुचित व्यवस्था करने और समय पर खरीद शुरू करने के निर्देश दिये.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025-26 के लिए सरसों का अधिकतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5950 रुपये, चने का 5650 रुपये, सूरजमुखी का 7280 रुपये, समर मूंग का 8682 रुपये और मसूर का एमएसपी 6700 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.

बैठक में मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि राज्य में वर्ष 2024-25 के दौरान सरसों की खेती लगभग 21.08 लाख एकड़ भूमि में की गई है, जबकि चना, सूरजमुखी और मसूर की खेती क्रमशः 0.61 लाख एकड़, 0.63 लाख एकड़ और 98 एकड़ भूमि में की गई है. इस वर्ष 740 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से सरसों की 15.59 लाख मीट्रिक टन उत्पादन की संभावना है. इसी प्रकार, 494 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से चने की 0.30 लाख मीट्रिक टन और 800 किलोग्राम प्रति एकड़ के अनुसार सूरजमुखी का 0.50 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है.

मूंग का 68 मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना : इसी तरह, 700 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से मूंग का 68 मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है. समर मूंग की खेती औसतन 1 लाख एकड़ भूमि पर की गई है और 480 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से इस वर्ष समर मूंग का 0.48 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : फरीदाबाद में सरसों के तेल से भरा ट्रक पलटा, सड़क पर बिखरी बोतलें, देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : बढ़ते तापमान से सरसों की फसल को नुकसान, रात को पड़ रही ओस से सफेद रतवा का बढ़ा खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.