ETV Bharat / state

इन हरियाणवी गानों के बिना अधूरा है नए साल का जश्न! एक क्लिक में देखें 2024 के सुपरहिट गाने - YEAR ENDER 2024

Year Ender 2024: साल 2024 हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए खट्टी-मिठी यादों वाला रहा. जानें कौन से गाने सुपरहिट रहे.

Haryana News Live Updates
Haryana News Live Updates (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 26, 2024, 2:22 PM IST

चंडीगढ़: साल 2024 (Year Ender 2024) हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहा. एक तरफ रैपर केडी और ढांडा न्योलीवाला का विवाद सुर्खियों में रहा. दूसरी तरफ गायक अमित सैनी रोहतकिया के बेटे की मौत का सदमा भुलाने वाला नहीं था. ये खबरें साल भर सुर्खियों में रहीं. इन्हें छोड़ दिया जाए तो साल 2024 हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए अच्छा रहा है. कई गाने तो ऐसे हैं. जिन्हे 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. रील्स हो या रियल लाइफ, पार्टी हो या शादी. हर जगह हरियाणवी गानों ने धमाल मचाया है. आइए नजर डालते हैं साल 2024 के दमदार गानों पर.

सपना चौधरी का फौजन 2 गाना: लाखों दिलों की धड़कन और हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का फौजी फौजन 2 गाना आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. 4 मार्च 2024 को ये गाना आमीन बड़ौदी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इस गाने को राज मावेर और माही पंचाल ने गाया है. अमन बड़ौली ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं. सपना चौधरी ने गाने में अभिनय किया है. Tr Music ने गाने को म्यूजिक दिया है. इस गाने को अभी तक 134 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साढ़े चार लाख से ज्यादा लोगों ने इस गाने को लाइक किया है. करीब 5 हजार से ज्यादा बार लोग इस गाने पर कमेंट कर चुके हैं.

प्रांजल दहिया का जलवा: इस साल हरियाणवी कलाकार प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) का गाना 'बहू चौधरियों की' भी सोशल मीडिया पर छाया रहा. 24 जनवरी 2024 को इस गाने को एचआर बीट प्रोडक्शन नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. 'बहू चौधरियां की' इस गाने को अभी तक 76 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. करीब तीन लाख लोगों ने गाने को लाइक किया है. 5 हजार से ज्यादा कमेंट गाने पर किए गए हैं. इस गाने को राज मावर और अंजलि ने गाया है. गाने में प्रांजल दहिया और अमन जाजी ने अभिनय किया है. गुलशन म्यूजिक द्वारा गाने को निर्देशित किया गया है. गाने के बोल मुकेश जाजी ने लिखे हैं. ये गाना भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.

रैपर केडी ने मचाया धमाल: हरियाणवी रैपर केडी का माई क्वीन गाना इस साल लोगों की जुबान पर रहा. टाइम्स म्यूजिक हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर 'माई क्वीन' गाने को 16 मार्च 2024 में अपलोड किया गया था. इस गाने को अभी तक यूट्यूब पर 41 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. गाने पर चार लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इसके अलावा दस हजार से ज्यादा कमेंट कर लोगों ने तारीफ की है. इस गाने को केडी देसीरॉक और स्वरा वर्मा ने गाया गया है. गाने के बोल 'बात कोई सयानी लिख दू के' हैं. गाने में अभिनय केडी देसीरॉक और मुस्कान वर्मा ने किया है.

ढांडा न्योलीवाला का 'रूसी बंदना': ढांडा न्योलीवाला का 'रूसी बंदना' गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा. ये एक ऐसा बेहतरीन गीत है जो आपको अपनी ऊर्जा से इतना प्रभावित कर देगा कि आप खुद को रोक नहीं पाएंगे. इस म्यूजिक वीडियो में रूस की बेमिसाल खूबसूरती और बेबाक ऊर्जा को दिखाया गया है. 12 सितंबर 2024 को रूसी बंदना गाना VYRL Haryanvi यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इस गाने को अभी तक 70 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा 8 लाख से ज्यादा लोगों ने गाने को लाइक किया है और 18 हजार से ज्यादा कमेंट कर लोगों ने गाने की तारीफ की है.

लोगों को पसंद आ रहा अजय हुड्डा का 'लांबा लांबा घूंघट': हरियाणा के स्टार कलाकार और गायक अजय हुड्डा (Ajay Hooda) का 'लांबा लांबा घूंघट' गाने पार्टियों से लेकर डीजे तक लोगों की पहली पसंद बना. सोनोटेक म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को 15 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया था. इस गाने में अभिनय अजय हुड्डा और कविता जोशी ने अभिनय किया है. ये सुपरहिट हरियाणवी सॉन्ग हरजीत ने गाया है. संगीत गुलशन म्यूजिक ने दिया है. इस सुपरहिट हरियाणवी गाने के बोल अजय हुड्डा ने लिखे हैं. इस गाने को अभी तक 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 21 हजार से ज्यादा कमेंट कर लोगों ने गाने की तारीफ की है. 3.29 मिनट के इस गाने में अजय हुड्डा ने हरियाणवी संस्कारों के बारे में बताया है.

फिर चला एनडी कुंडू का जादू: नव हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर 'प्यार आली बात' हरियाणवी गीत 13 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया था. इस गाने को 'हरियाणवी हैं दबया कोणी करदे' फेम एनडी कुंडू ने गाया है, जिसमें एनडी कुंडू और गुंजन कटोच ने अभिनय किया है. गाने के बोल संदीप श्योराण और एनडी कुंडू ने लिखे हैं. संगीत दीप्ति ने दिया है. मजह 9 दिन के भीतर गाने को डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. इसके अलावा 52 हजार से ज्यादा लोगों ने गाने को लाइक किया था. वहीं 1 हजार से ज्यादा कमेंट कर लोगों ने गाने को सराहा था.

आपने भी देखा बिंटू पाबरा का 'नियर बाई मी'? पेलेट ड्रम प्रोडक्शंस ने Bintu Pabra का धमाकेदार गीत 'नियर बाय मी' 17 अक्तूबर 2024 को अपलोड किया था. इस गाने को बिंटू पाबरा और केपी कुंडू ने गाया. इन्हीं दोनों ने गाने को लिखा है और म्यूजिक दिया है. संगीत बैम्बू बीट्स ने दिया है. इस गाने को 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 21 हजार लोगों ने गाने को लाइक किया है. साढ़े 7 सौ से ज्यादा कमेंट गाने को मिल चुके हैं.

अलग ही है गुलजार छानीवाला का फैनबेस: गुलजार छानीवाला ने अपने यूट्यूब चैनल पर 1 मार्च 2024 को 'दौर' गाना अपलोड किया था. इस गाने को 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. 13 हजार से ज्यादा कमेंट लोग इस पर कर चुके हैं. इस गाने को गुलजार छानीवाला ने गाया है. संगीत भी इसे गुलजार छानीवाला ने दिया है.

खासा आला चाहर का हरियाणवी गाना सेक्टर 15: डॉलर म्यूजिक ने खासा आला चाहर का हरियाणवी गाना सेक्टर-15 19 मार्च 2024 को अपलोड किया था. अभी तक गाने को 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. करीब दो लाख लोगों ने गाने को लाइक किया है. इसके अलावा तीन हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट कर गाने की तारीफ की है. सेक्टर 15 गाना गायक खासा आला चाहर ने गाया है.

अमित सैनी रोहतकिया की भी हो रही तारीफ: VATS RECORDS ने हरियाणवी सिंगर अमित सैनी रोहतकिया 'जलेबी सा जूड़ा' गाना 23 फरवरी 2024 को अपलोड किया था. इस गाने में अमित सैनी रोहतकिया और अंजलि राघव ने अभिनय किया है. ये सुपरहिट हरियाणवी गीत अमित सैनी रोहतकिया द्वारा गाया गया है. संगीत गुलशन म्यूजिक ने दिया है. सुमित बालम्बिया ने गाने को लिखा है. इस गाने को अभी तक 70 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाने को साढ़े तीन लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. साढ़े 18 हजार से ज्यादा कमेंट कर लोगों ने गाने की तारीफ की है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें- क्या आपने भी देखा 'धाकड़ छोरे' का बटन गाना? महज एक हफ्ते में मिले 4M से ज्यादा व्यूज - HARYANVI SONGS 2024

ये भी पढ़ें- हरियाणवी छोरे को हुआ फ्रांसीसी मेम से प्यार, पलवल लौटकर गांव में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी - DESI GROOM FOREIGN BRIDE

चंडीगढ़: साल 2024 (Year Ender 2024) हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहा. एक तरफ रैपर केडी और ढांडा न्योलीवाला का विवाद सुर्खियों में रहा. दूसरी तरफ गायक अमित सैनी रोहतकिया के बेटे की मौत का सदमा भुलाने वाला नहीं था. ये खबरें साल भर सुर्खियों में रहीं. इन्हें छोड़ दिया जाए तो साल 2024 हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए अच्छा रहा है. कई गाने तो ऐसे हैं. जिन्हे 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. रील्स हो या रियल लाइफ, पार्टी हो या शादी. हर जगह हरियाणवी गानों ने धमाल मचाया है. आइए नजर डालते हैं साल 2024 के दमदार गानों पर.

सपना चौधरी का फौजन 2 गाना: लाखों दिलों की धड़कन और हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का फौजी फौजन 2 गाना आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. 4 मार्च 2024 को ये गाना आमीन बड़ौदी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इस गाने को राज मावेर और माही पंचाल ने गाया है. अमन बड़ौली ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं. सपना चौधरी ने गाने में अभिनय किया है. Tr Music ने गाने को म्यूजिक दिया है. इस गाने को अभी तक 134 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साढ़े चार लाख से ज्यादा लोगों ने इस गाने को लाइक किया है. करीब 5 हजार से ज्यादा बार लोग इस गाने पर कमेंट कर चुके हैं.

प्रांजल दहिया का जलवा: इस साल हरियाणवी कलाकार प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) का गाना 'बहू चौधरियों की' भी सोशल मीडिया पर छाया रहा. 24 जनवरी 2024 को इस गाने को एचआर बीट प्रोडक्शन नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. 'बहू चौधरियां की' इस गाने को अभी तक 76 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. करीब तीन लाख लोगों ने गाने को लाइक किया है. 5 हजार से ज्यादा कमेंट गाने पर किए गए हैं. इस गाने को राज मावर और अंजलि ने गाया है. गाने में प्रांजल दहिया और अमन जाजी ने अभिनय किया है. गुलशन म्यूजिक द्वारा गाने को निर्देशित किया गया है. गाने के बोल मुकेश जाजी ने लिखे हैं. ये गाना भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.

रैपर केडी ने मचाया धमाल: हरियाणवी रैपर केडी का माई क्वीन गाना इस साल लोगों की जुबान पर रहा. टाइम्स म्यूजिक हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर 'माई क्वीन' गाने को 16 मार्च 2024 में अपलोड किया गया था. इस गाने को अभी तक यूट्यूब पर 41 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. गाने पर चार लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इसके अलावा दस हजार से ज्यादा कमेंट कर लोगों ने तारीफ की है. इस गाने को केडी देसीरॉक और स्वरा वर्मा ने गाया गया है. गाने के बोल 'बात कोई सयानी लिख दू के' हैं. गाने में अभिनय केडी देसीरॉक और मुस्कान वर्मा ने किया है.

ढांडा न्योलीवाला का 'रूसी बंदना': ढांडा न्योलीवाला का 'रूसी बंदना' गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा. ये एक ऐसा बेहतरीन गीत है जो आपको अपनी ऊर्जा से इतना प्रभावित कर देगा कि आप खुद को रोक नहीं पाएंगे. इस म्यूजिक वीडियो में रूस की बेमिसाल खूबसूरती और बेबाक ऊर्जा को दिखाया गया है. 12 सितंबर 2024 को रूसी बंदना गाना VYRL Haryanvi यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इस गाने को अभी तक 70 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा 8 लाख से ज्यादा लोगों ने गाने को लाइक किया है और 18 हजार से ज्यादा कमेंट कर लोगों ने गाने की तारीफ की है.

लोगों को पसंद आ रहा अजय हुड्डा का 'लांबा लांबा घूंघट': हरियाणा के स्टार कलाकार और गायक अजय हुड्डा (Ajay Hooda) का 'लांबा लांबा घूंघट' गाने पार्टियों से लेकर डीजे तक लोगों की पहली पसंद बना. सोनोटेक म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को 15 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया था. इस गाने में अभिनय अजय हुड्डा और कविता जोशी ने अभिनय किया है. ये सुपरहिट हरियाणवी सॉन्ग हरजीत ने गाया है. संगीत गुलशन म्यूजिक ने दिया है. इस सुपरहिट हरियाणवी गाने के बोल अजय हुड्डा ने लिखे हैं. इस गाने को अभी तक 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 21 हजार से ज्यादा कमेंट कर लोगों ने गाने की तारीफ की है. 3.29 मिनट के इस गाने में अजय हुड्डा ने हरियाणवी संस्कारों के बारे में बताया है.

फिर चला एनडी कुंडू का जादू: नव हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर 'प्यार आली बात' हरियाणवी गीत 13 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया था. इस गाने को 'हरियाणवी हैं दबया कोणी करदे' फेम एनडी कुंडू ने गाया है, जिसमें एनडी कुंडू और गुंजन कटोच ने अभिनय किया है. गाने के बोल संदीप श्योराण और एनडी कुंडू ने लिखे हैं. संगीत दीप्ति ने दिया है. मजह 9 दिन के भीतर गाने को डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. इसके अलावा 52 हजार से ज्यादा लोगों ने गाने को लाइक किया था. वहीं 1 हजार से ज्यादा कमेंट कर लोगों ने गाने को सराहा था.

आपने भी देखा बिंटू पाबरा का 'नियर बाई मी'? पेलेट ड्रम प्रोडक्शंस ने Bintu Pabra का धमाकेदार गीत 'नियर बाय मी' 17 अक्तूबर 2024 को अपलोड किया था. इस गाने को बिंटू पाबरा और केपी कुंडू ने गाया. इन्हीं दोनों ने गाने को लिखा है और म्यूजिक दिया है. संगीत बैम्बू बीट्स ने दिया है. इस गाने को 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 21 हजार लोगों ने गाने को लाइक किया है. साढ़े 7 सौ से ज्यादा कमेंट गाने को मिल चुके हैं.

अलग ही है गुलजार छानीवाला का फैनबेस: गुलजार छानीवाला ने अपने यूट्यूब चैनल पर 1 मार्च 2024 को 'दौर' गाना अपलोड किया था. इस गाने को 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. 13 हजार से ज्यादा कमेंट लोग इस पर कर चुके हैं. इस गाने को गुलजार छानीवाला ने गाया है. संगीत भी इसे गुलजार छानीवाला ने दिया है.

खासा आला चाहर का हरियाणवी गाना सेक्टर 15: डॉलर म्यूजिक ने खासा आला चाहर का हरियाणवी गाना सेक्टर-15 19 मार्च 2024 को अपलोड किया था. अभी तक गाने को 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. करीब दो लाख लोगों ने गाने को लाइक किया है. इसके अलावा तीन हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट कर गाने की तारीफ की है. सेक्टर 15 गाना गायक खासा आला चाहर ने गाया है.

अमित सैनी रोहतकिया की भी हो रही तारीफ: VATS RECORDS ने हरियाणवी सिंगर अमित सैनी रोहतकिया 'जलेबी सा जूड़ा' गाना 23 फरवरी 2024 को अपलोड किया था. इस गाने में अमित सैनी रोहतकिया और अंजलि राघव ने अभिनय किया है. ये सुपरहिट हरियाणवी गीत अमित सैनी रोहतकिया द्वारा गाया गया है. संगीत गुलशन म्यूजिक ने दिया है. सुमित बालम्बिया ने गाने को लिखा है. इस गाने को अभी तक 70 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाने को साढ़े तीन लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. साढ़े 18 हजार से ज्यादा कमेंट कर लोगों ने गाने की तारीफ की है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें- क्या आपने भी देखा 'धाकड़ छोरे' का बटन गाना? महज एक हफ्ते में मिले 4M से ज्यादा व्यूज - HARYANVI SONGS 2024

ये भी पढ़ें- हरियाणवी छोरे को हुआ फ्रांसीसी मेम से प्यार, पलवल लौटकर गांव में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी - DESI GROOM FOREIGN BRIDE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.