बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पप्पू यादव बोले- 'लाठियों से प्रहार.. नाकाबिले बर्दाश्त' - LATHICHARGE ON BPSC CANDIDATES

पटना में बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ है. पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लड़कियों को भी नहीं छोड़ा गया.

LATHICHARGE ON BPSC CANDIDATES
पटना में बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 24 hours ago

Updated : 23 hours ago

पटना:राजधानी पटना से 25 दिसंबर की शाम को एक बड़ी खबर सामने आई. BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया है. पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है. बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठी बरसाया है. पुलिस के लाठीचार्ज में कुछ बीपीएससी अभ्यर्थियों के जख्मी हो गए.

पटना में फिर BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज: बताया जाता है कि बीपीएससी अभ्यर्थी सड़क पर बैठक कर हंगामा कर रहे थे. इसलिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है. वहीं प्रदर्शनकारी बीपीएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोग शांति पूर्वक अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे पर इस बीच पुलिस ने बिना किसी सूचना के हम लोगों पर लाठी चार्ज किया जिसमें कुछ छात्र घायल हुए हैं. इस कार्रवाई का अभ्यर्थियों में गुस्सा है.

बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज (ETV Bharat)

छात्र के साथ कोचिंग संचालक भी घायल:दरअलस, BPSC की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग में कई दिनों से धरना पर बैठे थे. बुधवार को बीपीएससी अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे. जहां वह आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों को भगाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया. जिसमें कई छात्र घायल हो गए. पुलिस के लाठीचार्ज में कई कोचिंक संचालक भी चोटिल होने की बात सामने आई है.

प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी बरसाती पुलिस (ETV Bharat)

अभ्यर्थी गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन:बता दें कि अबतक अभ्यर्थी गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन आज अचानक हजारों परीक्षार्थी अचानक बिहार लोकसेवा आयोग दफ्तर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद जिला प्रशासन ने उन्हें वापस लौटने के लिए कहा, लेकिन अभ्यर्थी मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

राजधानी पटना में बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज (ETV Bharat)

पप्पू यादव ने की लाठीचार्ज की निंदा:पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लाठीचार्ज की निंदा की है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों से बिहार सरकार को ऐसी क्या दुश्मनी है? उनके साथ आतंकवादियों, क्रूर अपराधियों सा व्यवहार क्यों? ऐसी हुकूमत का जड़ मूल से सर्वनाश के संकल्प के साथ आज रात फिर धरना पर बैठेंगे.

पप्पू यादव का पोस्ट (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें

बिहार में सड़क पर क्यों उतरे हजारों BPSC अभ्यर्थी?

बिहार और यूपी के छात्र शुक्रवार को BPSC कार्यालय का करेंगे घेराव, नार्मलाइजेशन का विरोध तेज

क्या है BPSC परीक्षा में नॉर्मलाईजेशन का मतलब? बोले छात्र नेता- 'विरोध में होगा महाआंदोलन'

Last Updated : 23 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details