रोहतास: बिहार के रोहतास में एक ऑनलाइन कंपनी के कार्यालय से हुई लूट के मामले में एसपी रौशन कुमार ने खुलासा किया है. पुलिस ने लूट के मास्टरमाइंड अजीत यादव को गिरफ्तार किया है. वह एक कुख्यात अपराधी है. यह लूट 30 अक्टूबर को डेहरी इलाके के जख्मी बीघा स्थित कंपनी के कार्यालय में हुई थी. जहां पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर चार लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे.
लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार: एसपी रौशन कुमार ने बताया कि इस कांड का खुलासा करने के लिए पुलिस ने विशेष छापेमारी दल का गठन किया और तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से यह पता चला कि लूट अजीत यादव गिरोह ने की थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अजीत यादव अकोडी गोला थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
कई जिले में संगीन अपराध दर्ज: पूछताछ के दौरान अजीत यादव ने यह भी बताया कि वह बड्डी इलाके में एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या में भी शामिल था. इसके अलावा अजीत यादव पर रोहतास के साथ-साथ कैमूर, बक्सर, भोजपुर जैसे अन्य जिलों में भी कई संगीन अपराध दर्ज हैं. पुलिस उसकी अन्य आपराधिक गतिविधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
"अजीत यादव पर रोहतास जिले के विभिन्न थानों में 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. उसपर बक्सर, भोजपुर, कैमूर पुलिस भी उसे तलाश कर रही थी. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य अपराधियों का पता लगाया जा सके." -रौशन कुमार, एसपी, रोहतास
ये भी पढ़ें