अलवर. साइबर थाना पुलिस को फ्लिपकार्ट कंपनी में करोड़ों रुपए के धोखाधड़ी करने के मामले में सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने बुधवार को धोखाधड़ी करने वाले 2 ठग को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं. अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में डिलिवरी ब्वॉय का काम करने वाले हरिओम कुमार सैन और राहुल शर्मा ने ऑनलाइन ठगी करने वाले मास्टर माइंड अपने दोस्त आशीष यादव से संपर्क कंपनी के पोर्टल से फ्रॉड करने की योजना बनाई.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन्होंने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर करीब 1 करोड़ 12 लाख 33 हजार 900 रुपए ऑनलाइन फ्रॉड किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर लाल के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए अथक प्रयास के बाद ठगी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं.