राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फ्लिपकार्ट के सॉफ्टवेयर में सेंध लगाकर 1.12 करोड़ की ठगी, दो आरोपियों को साइबर टीम ने दबोचा - cyber thug arrested - CYBER THUG ARRESTED

अलवर में फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के सॉफ्टवेयर में सेंध लगाकर 1.12 करोड़ की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस की साइबर टीम ने पकड़ा है.

अलवर में 1 करोड़ की साइबर ठगी
अलवर में 1 करोड़ की साइबर ठगी (Photo ETV Bharat alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 8:13 PM IST

कंपनी के सॉफ्टवेयर में सेंध लगाकर 1.12 करोड़ की ठगी. (ETV Bharat alwar)

अलवर. साइबर थाना पुलिस को फ्लिपकार्ट कंपनी में करोड़ों रुपए के धोखाधड़ी करने के मामले में सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने बुधवार को धोखाधड़ी करने वाले 2 ठग को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं. अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में डिलिवरी ब्वॉय का काम करने वाले हरिओम कुमार सैन और राहुल शर्मा ने ऑनलाइन ठगी करने वाले मास्टर माइंड अपने दोस्त आशीष यादव से संपर्क कंपनी के पोर्टल से फ्रॉड करने की योजना बनाई.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन्होंने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर करीब 1 करोड़ 12 लाख 33 हजार 900 रुपए ऑनलाइन फ्रॉड किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर लाल के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए अथक प्रयास के बाद ठगी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-23 साइबर ठग पकड़े, 1000 से अधिक लोगों को बना चुके शिकार, 46 मोबाइल ​सहित अन्य सामान जब्त - 23 Cyber Thugs Arrested

पूर्व में भी साइबर ठगों को पकड़ा :आनंद शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी पिछले दिनों साइबर थाना पुलिस टीम ने ट्रेडिंग के नाम पर फिलिंग स्टेशन के मालिक से एक करोड़ 28 लख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था. साइबर टीम की लगातार कार्रवाई के चलते साइबर ठग अब अपने स्थान बदल रहे हैं. साइबर टीम कार्रवाई में अभी तक लाखों फर्जी सिम भी बंद करवा चुकी है, जिसके चलते साइबर ठग अब ठगी के नए तरीके ईजाद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details