जयपुर. 26 दिसंबर से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के बाद आज आज दोपहर से उत्तर पूर्वी राजस्थान के मौसम बदलाव देखने को मिलेगा. इसके साथ ही कहीं कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज जयपुर, अजमेर, पुष्कर, सीकर और पाली में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को राज्य के 7 जिलों पाली , अजमेर , नागौर , जयपुर , सीकर , झुंझुनूं और चूरू में ऑरेंज और 22 जिलों गंगानगर , हनुमानगढ़ , जालोर , सिरोही , उदयपुर , डूंगरपुर , बांसवाड़ा , प्रतापगढ़ , राजसमंद , चित्तौड़गढ़ , कोटा , झालावाड़ , बारां , बूंदी , भीलवाड़ा , सवाई माधोपुर , करौली , धौलपुर , भरतपुर , अलवर , दौसा और टोंक में येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज से प्रभावी हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बने सिस्टम का राज्य के श्रीगंगानगर , हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ जिलों में थोड़ा कम रहेगा. हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
प्रदेश के कई जिलों में छाया घना कोहरा : शीतलहर चलने के दौरान अधिकतर शहरों का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. इस वजह से दिन में भी सदी का एहसास रहा. 28 दिसम्बर के बाद से प्रदेश में कोहरे का प्रभाव रहेगा और अगले एक-दो दिन में उत्तरी हवाएं चलने से शीतलहर चलेगी. शुक्रवार को राज्य में मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान चूरू में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पढ़ें: आज से सक्रिय हुआ दूसरा विक्षोभ, जाने कहां हो सकती है बारिश और कहां पड़ेंगे ओले
अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम : IMD ने 28 दिसंबर को जयपुर सहित 23 जिलों में बरसात की संभावना जाहिर की है. यहां शीतलहर चलने से तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी. 28 दिसंबर को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं- कहीं हल्की बारिश होने के साथ ही ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. 29 दिसंबर को मौसम शुष्क होगा और घना कोहरा छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 20 पश्चिमी विक्षोभ सिस्टम बनने से दिन-रात के पारे में बढ़ोतरी हुई है.
बीती रात जमकर बरसे मेघ : राजस्थान में मौसम विभाग ने 3 दिन ओले गिरने की चेतावनी है. मौसम की करवट के बाद झमाझम बारिश के दौर से मावठ के बाद खेतों में खड़ी फसलों को फायदा होगा. राजधानी जयपुर में गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहने के बाद शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई और रात 11:00 बजे के बाद अचानक कई इलाकों में 10 मिनट तेजी के साथ बरसात हुई. राजधानी में रात भर से बूंदाबांदी का दौर जारी है. शेखावाटी के सीकर, झुंझुनूं और चूरू में भी मावठ ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है. पश्चिमी विक्षोभ के बाद आई बारिश का अजमेर जिले में ज्यादा असर देखने को मिला, संभाग मुख्यालय के अलावा पुष्कर में कल जमकर मेघ बरसे. कल पुष्कर में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर डेढ़ फीट पानी भर गया. पड़ोस के नागौर जिले में भी बारिश का दौर जारी रहा. डीडवाना, नावां और परबतसर इलाके में आकाशीय बिजली के साथ ही मूसलाधार बारिश हुई. राजसमंद जिले में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ सीजन की पहली मावठ जारी है.
पढ़ें: राजस्थान में गिरेंगे ओले ! इन इलाकों में कोहरे के साथ पड़ेगी जबरदस्त ठंड
कहां हुई कितनी बारिश : मौसम विभाग ने शुक्रवार को हुई बारिश के आंकड़े जारी किए हैं. विभाग के मुताबिक नीमकाथाना (सीकर) में 3 सेंटीमीटर , पीसांगन (अजमेर) में 2, पुष्कर (अजमेर) में 2 , दांता रामगढ़ (सीकर) में 1, रामगढ़ शेखावाटी (सीकर) में 1, चिड़ावा (झुंझुनूं ) में 1, सीकर तहसील में 1, पिलानी (झुंझुनूं ) में 1, लक्ष्मणगढ़ (सीकर) में 1, फ़तेहपुर (सीकर) में 1, झुंझुनूं में 1, नवलगढ़ (झुंझुनूं ) में 1 सेमी बारिश हुई. इसके अलावा इसके अलावा नावां (नागौर) में 1, रतनगढ़ (चूरू) में 1, भादरा (हनुमानगढ़) में 1, तारानगर/रेणी (चूरू) में 1, चूरू तहसील (चूरू) में 1, चूरू में 1 और कहीं-कहीं पर 1 सेमी से कम बारिश दर्ज की गई.