जयपुर. चौमूं नगर परिषद् के पास बच्चों से भरी एक बस निर्माणाधीन पुलिया में घुस गई. हादसे में 15 बच्चे घायल हो गए. इस हादसे में बस में मौजूद एक टीचर की भी मौत हो गई. हादसा NH 52 के भोजलावा कट के पास हुआ. स्थानीय निवासियों ने बताया कि पुलिया से उतरते वक़्त बस के ब्रेक फ़ेल हो गए और उसके आगे एक निर्माणाधीन पुलिया के अंदर बस घुस गई. बस में तक़रीबन 30-35 बच्चे मौजूद थे.
चौमूं थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिया से टकराने के बाद एक टीचर बस से बाहर निकलकर गिर गया जिससे मौक़े पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे में घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां कुछ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि कुछ बच्चों का इलाज जारी है.
स्थानीय निवासियों में आक्रोश : स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से चौमूं क़स्बे में कंडम हो चुकी बसों को स्कूलों के अंदर चलाया जा रहा है जिससे इस तरह के हादसे और हो सकते हैं ना तो परिवहन विभाग ध्यान दे रहा है और ना ही स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है, घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी भी की.
नियम दरकिनार: स्थानीय निवासियों का यह भी कहना है कि जब शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियां कर रखी है तो फिर स्कूल क्यों खोली जा रही है, क्या प्रशासन को यह नज़र नहीं आता, मौजूदा समय में पूरे राजस्थान में शिक्षा विभाग में शीतकालीन अवकाश घोषित कर रखा है. लेकिन इसके बाद भी चौमूं क़स्बे की तक़रीबन 90 फ़ीसदी से अधिक स्कूल संचालित हो रही है लेकिन प्रशासन ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है.