कोटाः भगवान देवनारायण की 1113वें जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार को कोटा में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की तर्ज पर भगवान देवनारायण की शोभायात्रा निकाली गई. इसमें स्टील के रथ पर भगवान देवनारायण को विराजित किया गया. इस रथ को रस्सियों के सहारे श्रद्धालुओं ने खींचा. रथ को खींचने में सभी उम्र के लोगों ने उत्साह से भाग लिया.
समाज के लोगों ने बताया कि शोभायात्रा में लोग विभिन्न प्रकार के करतब दिखा रहे थे. खास तौर पर घोड़ी नृत्य लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. इसके अलावा बाइक को कंधों पर उठाकर भी गुर्जर समाज के लोग करतब दिखा रहे थे. इस दौरान लोग बाइक से स्टंट भी करते नजर आए. कार्यक्रम में बतौर और मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और पूर्व सरपंच व आयोजन समिति के संरक्षक रामलाल गुर्जर सहित कई अतिथि शामिल थे. कार्यक्रम में अतिथियों ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया. इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष जोधराज गुर्जर, संयोजक देवराज गुर्जर, सदस्य शिवराज गुंजल आदि मौजूद थे.
![PROCESSION OF LORD DEVNARAYAN, PROCESSION TAKEN OUT IN KOTA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-02-2025/chariotpulledwithropemotorcycleliftedinbothhandsintheprocessionoflorddevnarayanhorsesweremadetodance_06022025184303_0602f_1738847583_731.jpg)
पढ़ेंः भगवान देवनारायण के जयंती समारोह में बोले सीएम- सरकार किसानों को एक लाख रुपए का गोपालन कार्ड देगी
घंटों तक चली शोभायात्राः देवनारायण जयंती पर शोभायात्रा भगवान पद्मनाथ मंदिर से शुरू हुई. यह सीएडी रंगबाड़ी रोड होते हुए गणेश नगर स्थित देवनारायण मंदिर पहुंची. शोभायात्रा सुबह 11 बजे के आसपास शुरू हुई, लेकिन शाम 6 बजे यह देवनारायण मंदिर पहुंची. शोभा यात्रा में कई ऊंट गाड़ियां व दो दर्जन घुड़सवार भी शामिल थे. शोभायात्रा में भगवान देवनारायण, साडूमाता, राम दरबार, शिव परिवार, बागजी बगड़ावत सहित कई झाकियां शामिल रहीं. शोभायात्रा में गुर्जर समाज से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं, रास्ते में अन्य समाज के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया.