मोतिहारी :पूर्वी चंपारण पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने पिपराकोठी थाना क्षेत्र के जीवधारा के रहने वाले शराब के एक बड़े कारोबारी रंजीत गुप्ता के घर की कुर्की जब्ती की है. रंजीत गुप्ता की पत्नी नीतु गुप्ता जिला परिषद सदस्य भी है.
मोतिहारी में शराब माफिया के घर कुर्की जब्ती : कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शराब कारोबारी रंजीत गुप्ता के घर की कुर्की जब्ती की है. कुर्की जब्ती अभियान का नेतृत्व सदर डीएसपी टू जीतेश कुमार पांडे के नेतृत्व में हुई. बता दें कि रंजीत गुप्ता के खिलाफ कई थाना में दर्जनों मामले दर्ज हैं.
कोर्ट से वारंट हुआ था जारी :डीएसपी जीतेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी रंजीत गुप्ता के विरुद्ध केसरिया थाना क्षेत्र में दो ट्रक समेत 1800 से ज्यादा लीटर शराब बरामद हुआ था. जिस मामले में कांड संख्या 119/24 दर्ज हुआ था. जिसमें रंजीत गुप्ता आरोपित है. इस मामले में रंजीत गुप्ता के खिलाफ कोर्ट से कुर्की जब्ती वारंट जारी हुआ था.
''कुर्की जब्ती करने के पूर्व रंजीत गुप्ता को सरेंडर करने का समय दिया गया था. लेकिन रंजीत गुप्ता ने सरेंडर नहीं किया. इसलिए इसके घर का कुर्की जब्ती की जा रही है.''- जीतेश कुमार पांडेय, सदर डीएसपी 2
पुलिस की कार्रवाई का विरोध : कुर्की जब्ती के समय आरोपी रंजीत गुप्ता की पत्नी व जिला परिषद् सदस्य नीतु गुप्ता ने पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करते हुए बताया कि, ''इस घर में मेरे हिस्सा का कमरा है. जिसका मैं फीनीसिंग करा रही हूं. मेरे दोनों बच्चें हॉस्टल में रहते हैं. मैं अकेली हूं, नीचे एक बेड लगा हुआ है. वहीं रहती हूं.''