पटना: राजधानी पटना में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने अपनी मांगों को लेकर पटना समाहरणालय तक प्रदर्शन किया गया. वहीं संघ के महासचिव सुदेश्वर प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय समिति पटना के निर्देश पर 21 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है. सरकार को अल्टीमेटम दिया गया कि अगर सरकार नहीं मानेगी तो हम लोग अपने संघ के आह्वान पर आगे जोरदार आंदोलन किया जाएगा.
पटना में गृह रक्षकों का प्रदर्शन: दरअसल, बिहार गृह रक्षा वाहिनी के कर्मियों के द्वारा बिहार के 40 पुलिस जिले में अपनी मांगोंं संघ के महासचिव ने बताया कि पांच सदस्य टीम दंडाधिकारी के द्वारा जिलाधिकारी से मिलने के लिए ले जाया गया. जिसमें साफ तौर से इन लोगों ने कहा है कि समान काम का समान वेतन, महंगाई भत्ता जैसे मांगों को लेकर आज सोमवार को प्रदर्शन किया जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रही सरकार: सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के द्वारा भी राज्य के गृह रक्षको को महंगाई भत्ता के साथ ही पुलिस को मिलने वाली अन्य सुविधा अलग अभिलंब दी जाए. वहीं वर्तमान में 50% महंगाई भत्ता अन्य कर्मचारियों को दिया जाता है. वहीं गृह रक्षक वर्षों से लगातार कर्तव्य पर रहने के कारण मानवीय विचार करते हुए माह में 5 दिन मात्र भत्ता सहित छुट्टी प्रदान की जाए साथ ही महिला होम गार्ड को 2 दिन का विशेष अवकाश एवं मातृत्व अवकाश भी दिया जाए.
"सोमवार को प्रदर्शन किया गया है अगर सरकार नहीं सुनती है तो 28 जनवरी को जिला कार्यालय से रैली प्रदर्शन एवं थाली पीटते हुए जिला के मुख्य मार्ग होते हुए जिलाधिकारी के समक्ष थाली पीटते हुए सरकार की दोहरी नीति का विरोध किया जाएगा. इसके बाद 29 जनवरी को संध्या 5:30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा." -सुदेश्वर प्रसाद, महासचिव, बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ
ये भी पढ़ें