बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खाकी वर्दी, कंधे पर तीन स्टार, हाथ में नकली पिस्तौल.. मोतिहारी पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर को दबोचा - fake inspector in Motihari - FAKE INSPECTOR IN MOTIHARI

Fake Inspector In Motihari: मोतिहारी से एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह शख्स यूपी पुलिस की थ्री स्टार वर्दी पहने हुए था और लोगों को धौंस दिखाकर पैसे ऐंठने का काम रहा था. बीते कुछ दिनों से लोग इस फर्जी पुलिस अधिकारी से खासे परेशान थे और इसकी शिकायत मोतिहारी पुलिस से की थी.

मोतिहारी से फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार
मोतिहारी से फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 31, 2024, 6:57 PM IST

मोतिहारी पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर को दबोचा (Video Credit: ETV Bharat)

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने वर्दी पहने एकफर्जी इंस्पेक्टरको गिरफ्तार किया है. फर्जी इंस्पेक्टर लोगों पर पुलिस वर्दी का धौंस दिखा रहा था. पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर के पास से नकली पिस्तौल, नकली गोली और दो मोबाइल के अलावा पुलिस वर्दी बरामद की है.

मोतिहारी से फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार: पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवक उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिला स्थित शेखपुरा गांव का रहने वाला अखिलेश यादव है. उसके वर्दी पर थ्री स्टार लगे हुए थे. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस वर्दी पहने एक व्यक्ति द्वारा लोगों पर धौंस दिखाने की जानकारी सुबह में मिली थी.

मोतिहारी पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर को दबोचा (Photo Credit: ETV Bharat)

"सूचना मिलने के बाद उसका सत्यापन कराया गया. साथ ही आरक्षी अधीक्षक को इसकी जानकारी दी गई. फिर एक टीम बनाकर उसे गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया. पुलिस टीम ने गोविंदगंज थाना क्षेत्र के मननपुर गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया गया."-रंजन कुमार, डीएसपी,अरेराज

नकली पिस्तौल, नकली गोली और दो मोबाइल बरामद: डीएसपी ने बताया कि शख्स यूपी पुलिस के बैच का वर्दी पहने हुआ था और उसपर थ्री स्टार था. जांच में वह फर्जी पुलिस अधिकारी निकला. गिरफ्तार फर्जी इंस्पेक्टर अखिलेश यादव मननपुर गांव में अपने फेसबुक दोस्त के घर पहुंचा था और वह लोगों को धौंस दिखाकर रुपया ऐंठने का काम कर रहा था. पिछले दो तीन दिनों से लोगों को धौंस दिखाकर उनका आर्थिक शोषण कर रहा है. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसने खुद को वर्ष 2009 बैच का पुलिस अधिकारी बताया,लेकिन जांच में उसका भेद खुल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details