धौलपुर.कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. नगर परिषद रोड स्थित मेला ग्राउंड के पीछे खाली भूखंडों में पड़े बजरी स्टॉक को जब्त कर खुर्दबुर्द किया है. पुलिस की इस अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. अधिकांश बजरी माफिया चंबल के बीहड़ में कूद फरार हो गए. मौके से पुलिस ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद किया है.
कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि स्थानीय पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के नगर परिषद मार्ग स्थित मेला ग्राउंड के पीछे खाली पड़े सरकारी भूखंडों में बजरी माफियाओं ने बजरी का भारी स्टॉक किया हुआ है. सूचना पाकर पुलिस थाने से टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर करीब 1000 टन प्रतिबंधित चंबल बजरी के स्टॉक को जब्त कर खुर्दबुर्द किया.
पढ़ें:धौलपुर में बजरी माफिया बेखौफ, पुलिस पर की फायरिंग, एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा - Firing on police
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद किए. उन्होंने बताया अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया और वे चंबल के बीहड़ में कूद कर फरार हो गए. थाना प्रभारी ने बताया आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. पुलिस टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:बजरी माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा भी घायल - Action Against gravel mafia
नहीं थम रहा बजरी परिवहन: सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के अवैध परिवहन को रोकने के लिए पुलिस एड़ी से चोटी तक की ताकत झोंक रही है. लेकिन बजरी परिवहन पर पूरी तरह से विराम लगाने में जिला पुलिस नाकाम साबित हो रही है. बजरी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि पुलिस को ठेंगा दिखाकर बजरी के धंधे को खुलेआम कर रहे हैं. सरमथुरा, बाड़ी, धौलपुर एवं राजाखेड़ा इलाके में चंबल नदी के विभिन्न घाटों पर बजरी माफिया सक्रिय हैं. बजरी माफिया चंबल घाटों को चिन्हित इस कारोबार को अंजाम दे रहे हैं.