ETV Bharat / state

भरतपुर पुलिस को 'चवन्नी' के बदमाश की तलाश, मामला जानकर चौंक जाएंगे आप - राजस्थान पुलिस

भरतपुर पुलिस ने खूबीराम जाट नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ 25 पैसे का इनाम घोषित किया है. उसके खिलाफ कुल तीन मामले दर्ज हैं.

25 पैसे का इनामी बदमाश
25 पैसे का इनामी बदमाश (फोटो ईटीवी भारत भरतपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 16, 2024, 10:08 AM IST

भरतपुर. पुलिस अपराधियों को पकड़ने और पकड़वाने वालों के लिए इनाम घोषित करती है. लेकिन भरतपुर पुलिस को एक चवन्नी (25 पैसे) के बदमाश की तलाश है. एसपी मृदुल कच्छावा ने एक वांछित अपराधी पर महज 25 पैसे का इनाम घोषित किया है. इस अपराधी के खिलाफ जानलेवा हमले और मारपीट जैसे मामले दर्ज हैं. यह अपराधी लंबे समय से फरार है. जाहिर सी बात है कोई व्यक्ति 25 पैसे के इनाम के लिए किसी अपराधी के बारे में जानकारी नहीं देगा. लेकिन पुलिस ने अपराधी को अपमानित करने या कहें उसकी औकात बताने के लिए मात्र 25 पैसे का इनाम घोषित किया है. संभवतः यह राजस्थान का पहला मामला है जब किसी अपराधी पर इतना कम इनाम घोषित किया गया है.

ये है 25 पैसे का इनामी अपराधी : एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव मई का निवासी अपराधी खूबी राम जाट (48) पुत्र सूरजमल पर जानलेवा हमला और मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं. मामले में पुलिस के तलब करने पर आरोपी पेश नहीं हुआ. तलाश करने पर अपराधी पकड़ में भी नहीं आया. ऐसे में थाना पुलिस की ओर से अपराधी पर इनाम घोषित करने का प्रस्ताव भेजा गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने अपराधी पर 25 पैसे का इनाम घोषित किया गया है.

पुलिस को चवन्नी के बदमाश की तलाश
पुलिस को चवन्नी के बदमाश की तलाश (फोटो ईटीवी भारत भरतपुर)

इसे भी पढ़ें: 4 साल से पुलिस के लिए चुनौती बना 35 हजार का इनामी बदमाश मोहनराज चढ़ा पुलिस के हत्थे

मुखबिर और आमजन, अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करें इसके लिए अपराधियों पर इनाम घोषित किया जाता है. इनामी अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को भी पदोन्नति के दौरान इसका अतिरिक्त लाभ मिलता है. इनामी अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को अंक दिए जाते हैं, वो अंक पदोन्नति के समय जोड़े जाते हैं.

भरतपुर. पुलिस अपराधियों को पकड़ने और पकड़वाने वालों के लिए इनाम घोषित करती है. लेकिन भरतपुर पुलिस को एक चवन्नी (25 पैसे) के बदमाश की तलाश है. एसपी मृदुल कच्छावा ने एक वांछित अपराधी पर महज 25 पैसे का इनाम घोषित किया है. इस अपराधी के खिलाफ जानलेवा हमले और मारपीट जैसे मामले दर्ज हैं. यह अपराधी लंबे समय से फरार है. जाहिर सी बात है कोई व्यक्ति 25 पैसे के इनाम के लिए किसी अपराधी के बारे में जानकारी नहीं देगा. लेकिन पुलिस ने अपराधी को अपमानित करने या कहें उसकी औकात बताने के लिए मात्र 25 पैसे का इनाम घोषित किया है. संभवतः यह राजस्थान का पहला मामला है जब किसी अपराधी पर इतना कम इनाम घोषित किया गया है.

ये है 25 पैसे का इनामी अपराधी : एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव मई का निवासी अपराधी खूबी राम जाट (48) पुत्र सूरजमल पर जानलेवा हमला और मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं. मामले में पुलिस के तलब करने पर आरोपी पेश नहीं हुआ. तलाश करने पर अपराधी पकड़ में भी नहीं आया. ऐसे में थाना पुलिस की ओर से अपराधी पर इनाम घोषित करने का प्रस्ताव भेजा गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने अपराधी पर 25 पैसे का इनाम घोषित किया गया है.

पुलिस को चवन्नी के बदमाश की तलाश
पुलिस को चवन्नी के बदमाश की तलाश (फोटो ईटीवी भारत भरतपुर)

इसे भी पढ़ें: 4 साल से पुलिस के लिए चुनौती बना 35 हजार का इनामी बदमाश मोहनराज चढ़ा पुलिस के हत्थे

मुखबिर और आमजन, अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करें इसके लिए अपराधियों पर इनाम घोषित किया जाता है. इनामी अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को भी पदोन्नति के दौरान इसका अतिरिक्त लाभ मिलता है. इनामी अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को अंक दिए जाते हैं, वो अंक पदोन्नति के समय जोड़े जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.