झालावाड़. कोटा मंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए एक सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कोटा-अकलेरा सवारी गाड़ी की रामगंजमंडी और अकलेरा के बीच औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें फ्लाइंग टीम के अधिकारियों को बड़ा झटका लगा. निरीक्षण के दौरान ट्रेन में सवार अधिकांश यात्रियों के पास टिकट नहीं था. वहीं, फ्लाइंग टीम को देख कई यात्री भागते हुए नजर आए.
35,875 रुपये का जुर्माना वसूला : टीम ने 122 यात्रियों से कुल 35,875 रुपये का जुर्माना वसूला. रेलवे विभाग के सब इंस्पेक्टर तुलसीराम ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोटा मंडल में वाणिज्य प्रबंधन लगातार बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. इसी के तहत रामगंजमंडी और अकलेरा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05837/05838 अकलेरा कोटा-अकलेरा सवारी गाड़ी में औचक टिकट निरीक्षण किया गया.
इसे भी पढ़ें: कोटा से पानीपत के बीच 16 व 20 नवम्बर को चलेगी स्पेशल ट्रेन, आज से शुरू हुआ रिजर्वेशन
टीम ने बताया कि इस ट्रेन में यात्रियों का भार कम आने की वजह से इसे लक्षित किया गया था, क्योंकि हाल के दिनों में इस ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने की कई शिकायतें मिल रही थीं. उन्होंने बताया कि इस चेकिंग अभियान में मंडल के मुख्य टिकट निरीक्षक बी डी बैरवा, टिकट परीक्षक सुरेश चंद्र बैरवा, वेणुगोपाल शर्मा और अनवर हुसैन मौजूद थे.
चेकिंग अभियान की सख्ती जारी रहेगी : रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि रामगंजमंडी से भोपाल लाइन तक चलने वाली सवारी गाड़ी में यात्रा करने वाले कई यात्री बिना टिकट के यात्रा करते पाए गए हैं. ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है, ताकि यात्री नियमों का पालन करें और रेलवे के राजस्व में वृद्धि हो.