नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा कर दी है. सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली दो दिवसीय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में 574 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस नीलामी के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. अब केवल दो दिन के अंदर 574 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा.
ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, 'इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिलाड़ी नीलामी सूची जारी कर दी गई है, जिसमें 24 और 25 नवंबर, 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली मेगा नीलामी में कुल 574 खिलाड़ी शामिल होंगे. इन 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी शामिल हैं'.
शाह ने कहा कि, नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. 204 स्लॉट खाली होंगे, जिनमें से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगे. 2 करोड़ रुपये सबसे अधिक वेस प्राइज है, जिसमें 81 खिलाड़ियों ने सबसे अधिक ब्रैकेट में रहने का विकल्प चुना है. 1.50 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले 27 खिलाड़ी हैं, जबकि 18 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है. 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले 23 खिलाड़ी हैं.
🚨 NEWS 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) November 15, 2024
TATA IPL 2025 Player Auction List Announced!
All the Details 🔽 #TATAIPLhttps://t.co/QcyvCnE0JM
कब, कहां और किस समय होगी नीलामी
मेगा नीलामी रविवार, 24 नवंबर, 2024 को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे) शुरू होगी. इस दौड़ में शामिल खिलाड़ियों में आक्रामक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शामिल हैं, जिन्हें आईपीएल 2024 चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रिलीज कर दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए भी बोली लगाने की उम्मीद है, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है.
नीलामी में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, भारत के बल्लेबाज केएल राहुल, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी कुछ अन्य बड़े नाम हैं जो नीलामी में शामिल होंगे.