ETV Bharat / bharat

बिना इंटरनेट के होगा UPI पेमेंट, भुगतान के लिए एक नहीं मिलेंगे चार-चार ऑप्शन, स्मार्टफोन की भी नहीं जरूरत - UPI PAYMENT

अगर आपके पास इंटरनेट नहीं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे.

बिना इंटरनेट के होगा UPI पेमेंट
बिना इंटरनेट के होगा UPI पेमेंट (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2024, 9:37 PM IST

नई दिल्ली: भारत में इस समय ज्यादातर लोग यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पेमेंट के इस्तेमाल कर रहे हैं. यूपीआई पेमेंट न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि इससे चंद सेकंड में ही एक बैंक अकाउंट से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाता है. यह ही वजह है कि आज लोगों को अपने साथ कैश ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती.

इतना ही नहीं केंद्र सरकार की ओर से यूपीआई पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई और कदम भी उठाए जा रहे हैं. इस बीच ऐसी खबर सामने आई है, जिससे यूपीआई पेमेंट करना और भी आसान हो जाएगा. दरअसल, अब आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.

बिना इंटरनेट कितना हो सकता है पेमेंट
अगर आपके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट नहीं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार UPI123 नाम के इस फीचर से पेमेंट करने के लिए इंटरनेट और स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होती.

इस फीचर से फोन और स्मार्टफोन यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट करना और भी आसान हो गया है. आप UPI 123Pay के जरिए 10 हजार रुपये तक का ट्रांजेक्शन आसानी से कर सकते हैं.

बिना इंटरनेट कैसे होगा पेमेंट?
जिन यूजर्स के पास स्मार्टफोन नहीं है वे इंटरएक्चिव वॉइस रेस्पांस (IVR) नंबर (080 4516 3666, 080 4516 3581 और 6366 200 200) के जरिए वॉयस पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक निर्धारित IVR नंबर पर कॉल करना होगा, फिर अपने फोन के कीपैड पर ऑप्शन चुनकर पेमेंट करना होगा. IVR में कई भाषा विकल्प दिया गया है, इसके चलते ग्राहक अपनी पसंदीदा भाषाओं में इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

इसके अलावा, यूजर मिस्ड काल के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए बिलिंग के समय, व्यापारी ग्राहक के मोबाइल नंबर और उसकी खरीद की बिल राशि के साथ एक टोकन बनाएगा. ग्राहक तब व्यापारी द्वारा निर्धारित नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकता है और तुरंत ग्राहक को एक इनकमिंग कॉल प्राप्त होगी जिसमें UPI पिन दर्ज करके लेनदेन को प्रमाणित करने के लिए कहा जाएगा.

अगर आपको पास फीचर फोन तो आप OEM के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. यह UPI ऐप दिखने में स्मार्ट फोन बेस्ड ऐप जैसा ही है, हालांकि, इसमें कुछ सीमाएं हैं. वर्तमान में यह स्कैन और पे को छोड़कर अधिकांश UPI कर सकता है.

बिना इंटरनेट पेमेंट करना का एक तरीका प्रॉक्सिमिटी साउंड-बेस्ड पेमेंट है. इसे टोनटैग के सहयोग से बनाया गया है और एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक द्वारा समर्थित है. यह तकनीक किसी भी डिवाइस पर संपर्क रहित और निकटता डेटा संचार को सक्षम करने के लिए ध्वनि तरंगों का उपयोग करती है. यूजर्स इसे किसी भी फोन को टैप करके टोनटैग के वॉयस से भुगतान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- विमान में बम की धमकी की वजह से आए व्यवधान से कितना होता है नुकसान ? जानें किस-किस चीज का करना होता है पेमेंट ?

नई दिल्ली: भारत में इस समय ज्यादातर लोग यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पेमेंट के इस्तेमाल कर रहे हैं. यूपीआई पेमेंट न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि इससे चंद सेकंड में ही एक बैंक अकाउंट से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाता है. यह ही वजह है कि आज लोगों को अपने साथ कैश ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती.

इतना ही नहीं केंद्र सरकार की ओर से यूपीआई पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई और कदम भी उठाए जा रहे हैं. इस बीच ऐसी खबर सामने आई है, जिससे यूपीआई पेमेंट करना और भी आसान हो जाएगा. दरअसल, अब आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.

बिना इंटरनेट कितना हो सकता है पेमेंट
अगर आपके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट नहीं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार UPI123 नाम के इस फीचर से पेमेंट करने के लिए इंटरनेट और स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होती.

इस फीचर से फोन और स्मार्टफोन यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट करना और भी आसान हो गया है. आप UPI 123Pay के जरिए 10 हजार रुपये तक का ट्रांजेक्शन आसानी से कर सकते हैं.

बिना इंटरनेट कैसे होगा पेमेंट?
जिन यूजर्स के पास स्मार्टफोन नहीं है वे इंटरएक्चिव वॉइस रेस्पांस (IVR) नंबर (080 4516 3666, 080 4516 3581 और 6366 200 200) के जरिए वॉयस पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक निर्धारित IVR नंबर पर कॉल करना होगा, फिर अपने फोन के कीपैड पर ऑप्शन चुनकर पेमेंट करना होगा. IVR में कई भाषा विकल्प दिया गया है, इसके चलते ग्राहक अपनी पसंदीदा भाषाओं में इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

इसके अलावा, यूजर मिस्ड काल के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए बिलिंग के समय, व्यापारी ग्राहक के मोबाइल नंबर और उसकी खरीद की बिल राशि के साथ एक टोकन बनाएगा. ग्राहक तब व्यापारी द्वारा निर्धारित नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकता है और तुरंत ग्राहक को एक इनकमिंग कॉल प्राप्त होगी जिसमें UPI पिन दर्ज करके लेनदेन को प्रमाणित करने के लिए कहा जाएगा.

अगर आपको पास फीचर फोन तो आप OEM के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. यह UPI ऐप दिखने में स्मार्ट फोन बेस्ड ऐप जैसा ही है, हालांकि, इसमें कुछ सीमाएं हैं. वर्तमान में यह स्कैन और पे को छोड़कर अधिकांश UPI कर सकता है.

बिना इंटरनेट पेमेंट करना का एक तरीका प्रॉक्सिमिटी साउंड-बेस्ड पेमेंट है. इसे टोनटैग के सहयोग से बनाया गया है और एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक द्वारा समर्थित है. यह तकनीक किसी भी डिवाइस पर संपर्क रहित और निकटता डेटा संचार को सक्षम करने के लिए ध्वनि तरंगों का उपयोग करती है. यूजर्स इसे किसी भी फोन को टैप करके टोनटैग के वॉयस से भुगतान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- विमान में बम की धमकी की वजह से आए व्यवधान से कितना होता है नुकसान ? जानें किस-किस चीज का करना होता है पेमेंट ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.