नई दिल्ली : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घर किलकारी गूंजी हैं. रोहित की वाइफ रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. शुक्रवार रात को सोशल मीडिया पर फैंस की ओर से कई रिपोर्ट्स सामने आईं, जिसमें इस खबर की घोषणा की गई. सूत्रों के अनुसार, इस खबर की पुष्टि हो गई है.
रोहित की वाइफ रितिका ने बेबी बॉय को दिया जन्म
कपल ने अभी तक अपनी इस दूसरी संतान के जन्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन, जल्द ही कपल द्वारा इसकी घोषणा करने और फैंस के साथ खबर साझा करने की संभावना है. रोहित और रितिका पहले से ही बेटी समायरा के माता-पिता हैं. समायरा का जन्म 2018 में हुआ था, जो 30 दिसंबर को 6 साल की हो जाएंगी.
Rohit Sharma and Ritika have been blessed with a baby boy. 👦
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 15, 2024
- Many congratulations to them! 🥺❤️ pic.twitter.com/2zergbSj2u
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं हुए रवाना
बता दें कि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ पर्थ नहीं गए थे. इससे इस बात को लेकर कई अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या वह शुरुआती टेस्ट में कप्तानी कर पाएंगे.
ROHIT SHARMA & RITIKA SAJDEH HAVE BEEN BLESSED WITH A BABY BOY.😍
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 15, 2024
- Many Congratulations to Both of them. ❤️ pic.twitter.com/Jz6QQKJCUa
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला टेस्ट 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि रोहित की अनुपस्थिति के बारे में अभी भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पहले टेस्ट में उपलब्ध होने पर आशंका
गंभीर ने प्रेस को बताया था, 'फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है. उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे. हम आपको बता देंगे'. मुख्य कोच ने यह भी कहा था कि अगर रोहित पहले मैच में नहीं खेल पाते हैं, तो उप-कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तान की भूमिका निभाएंगे.
न केवल कप्तानी, बल्कि रोहित की अनुपस्थिति टीम में एक नए सलामी बल्लेबाज के लिए भी द्वार खोलेगी. इस भूमिका के बारे में गंभीर ने कहा था, 'अगर रोहित उपलब्ध नहीं हैं तो हमारे पास ऑस्ट्रेलिया में अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल हैं. हम फैसला करेंगे'.
क्या ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे रोहित ?
अब दूसरी संतान के जन्म के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा 22 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे या नहीं.