हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज कंगना के लिए वोट मांगेंगे पीएम मोदी, मंडी और नाहन में करेंगे जनसभा - PM Narendra Modi Rally - PM NARENDRA MODI RALLY

PM Modi Himachal Visit: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए भाजपा-कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर के नेतृत्व ने पहाड़ी राज्य की ओर रुख किया है. आज हिमाचल में पीएम नरेंद्र मोदी की 2 रैलियां प्रस्तावित हैं. पहली रैली नाहन में होगी, जबकि दूसरी रैली मंडी में होगी. पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशियों के लिए आज जनता से वोट मांगेंगे.

PM Modi Himachal Visit
हिमाचल में पीएम मोदी की चुनावी रैली (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 9:47 AM IST

Updated : May 24, 2024, 12:40 PM IST

सिरमौर/नाहन:लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में अब भाजपा व कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व देवभूमि हिमाचल में सियासी पारा बढ़ाने के लिए पहाड़ों की तरफ रुख कर रहा है. इसी कड़ी में आज शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन और छोटी काशी मंडी में वह विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे. सबसे पहले प्रधानमंत्री नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में सुबह करीब 11:00 बजे रैली के जरिए प्रदेश का सियासी पारा बढ़ाने के लिए पहुंचेंगे.

शिमला संसदीय क्षेत्र (ETV Bharat GFX)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिरमौर जिले के नाहन में सुरेश कश्यप के लिए वोट मांगेंगे. सुरेश कश्यप को भाजपा ने शिमला संसदीय सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. सिरमौर जिला भी शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत आता है. वहीं, मंडी में पीएम मोदी मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए जनता से मतदान की अपील करेंगे. वहीं, पीएम की रैली के लिए भाजपा नेता नाहन में मौजूद हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप और शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा नेता चौगान मैदान में शामिल रहेंगे.

मंडी संसदीय क्षेत्र (ETV Bharat GFX)

दरअसल नरेंद्र मोदी देश के तीसरे प्रधानमंत्री होंगे, जो नाहन के चौगान मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले 80-90 के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी व स्व. चंद्रशेखर यहां चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. हालांकि इससे पहले नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री सिरमौर जिले के धौलाकुआं में साल 2019 के विधानसभा चुनाव में भी रैली को संबोधित कर चुके हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का सिरमौर जिले में यह दूसरा दौरा है. जबकि हिमाचल प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव होने के नाते वह 1999 में भी नाहन आ चुके है, लेकिन प्रधानमंत्री के तौर पर वह पहली बार नाहन शहर में पहुंचेंगे.

चौगान मैदान में उमड़ी भाजपा समर्थकों की भीड़ (ETV Bharat)

वहीं, नाहन के चौगान में होने वाली विजय संकल्प रैली को लेकर भाजपा की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. शिमला संसदीय क्षेत्र की नाहन में होने वाली इस रैली के लिए पूरे नाहन शहर को छावनी में तब्दील किया जा चुका है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के मुताबिक रैली में करीब 40 से 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. बिंदल का कहना है कि लोग प्रधानमंत्री को सुनने और देखने के लिए अति उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि चौगान मैदान की रैली के बाद प्रधानमंत्री मंडी के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. मंडी के बाद प्रधानमंत्री आगामी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पंजाब के लिए प्रस्थान करेंगे.

नाहन में भाजपा की रैली (ETV Bharat)

2 दिन बाद राहुल गांधी की रैली

बता दें कि शिमला संसदीय सीट से भाजपा ने एक बार फिर वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप को ही टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने उनके मुकाबले विनोद सुल्तानपुरी को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, मंडी सीट पर भाजपा की कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह आमने-सामने हैं. यहां यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के ठीक 2 दिन बाद 26 मई को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी हिमाचल में 2 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. उनकी नाहन और ऊना में रैलियां प्रस्तावित हैं. कुल मिलाकर देखना यह होगा कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में हिमाचल प्रदेश में मोदी लहर देखने को मिलेगी या फिर राहुल गांधी कांग्रेस की नैया पार लगाएंगे, यह तो 4 जून को चुनावी नतीजे ही तय करेंगे कि जीत का ऊंट किस ओर करवट लेकर बैठेगा.

ये भी पढे़ं: लोकसभा चुनाव 2024

ये भी पढे़ं: नाहन चौगान मैदान में आने वाले तीसरे प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी, 1999 में बड़ा चौक में की थी नुक्कड़ सभा

ये भी पढे़ं: हिमाचल में चुनाव लड़ने और लड़वाने वालों की साख दांव पर, दिग्गजों को मिल रही कांटे की टक्कर

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सुक्खू सरकार के लिए कितने महत्वपूर्ण है विधानसभा उपचुनाव? प्रियंका गांधी वाड्रा की पहली दो चुनावी रैलियों से जानिए

Last Updated : May 24, 2024, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details