उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर की तरह भव्य होगा कल्कि धाम, गुलाबी रंग के पत्थर से 5 एकड़ में निर्माण, पीएम मोदी कल करेंगे शिलान्यास - कल्कि धाम प्रमोद कृष्णम 19 फरवरी

संभल में कल पीएम मोदी कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे. धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के मुताबकि शिलान्यास की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी कल्कि धाम के शिलान्यास को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम को बधाई संदेश भेजा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 7:13 PM IST

संभल में कल पीएम मोदी कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे.

संभल : जिले के ऐंचौड़ा कंबोह गांव में कल्कि धाम के शिलान्यास की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो गई हैं. 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में 30000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. देश भर से तमाम साधु-संत यहां पहुंचेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी कल्कि धाम के शिलान्यास को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम को बधाई संदेश भेजा है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि श्री कल्कि धाम का सपना 18 वर्ष पहले देखा था, जो अब सच होने जा रहा है. कलियुग में भगवान कल्कि संभल में अवतरित होंगे, इसका जिक्र पुराणों में है. इसी आस्था के साथ श्री कल्कि धाम बनाने का संकल्प लिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास के बाद संबोधित ङी करेंगे. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए मंडल मुरादाबाद के सभी जिलों के भाजपाई जुटे हुए हैं . सभी जिलों से भाजपाई बसों में सवार होकर आएंगे. करीब 600 बसों के आने की संभावना है.

निर्माण में लगेंगे पांच साल, 108 फीट ऊंचा होगा शिखर

कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि कल्कि धाम का निर्माण लगभग 5 एकड़ में होगा, जबकि मंदिर निर्माण में करीब 5 साल का समय लग सकता है. कल्कि मंदिर का शिखर 108 फीट ऊंचा होगा, जबकि 11 फीट के ऊपर मंदिर का चबूतरा बनेगा. बताया कि संभल पौराणिक शहर के रूप में जाना जाता है. यहां 68 तीर्थ हैं, इसलिए इस मंदिर में 68 तीर्थ की स्थापना होगी. बताया कि यह मंदिर भवन के दृष्टिकोण से भव्य होगा और धार्मिक दृष्टिकोण से भी दिव्य होगा. बताया कि कल्कि पीठ अपनी पुरानी जगह ही रहेगा, लेकिन जब कल्कि धाम बनेगा तब उसके लिए भगवान का नया विग्रह होगा, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. मंदिर में पूरे 10 गर्भ गृह होंगे. इस मंदिर में भगवान विष्णु के 10 अवतारों के 10 अलग-अलग गर्भ गृह स्थापित किए जाएंगे. सोमनाथ मंदिर और अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण में लगे गुलाबी रंग के पत्थर से ही कल्कि धाम का निर्माण किया जाएगा. इस मंदिर में स्टील या लोहे का इस्तेमाल कदापि नहीं किया जाएगा.

बताया कि इसके लिए एक अद्भुत प्रतिमा लाई जाएगी. धर्म ग्रंथो में लिखा है कि जब भगवान कल्कि का अवतार होगा तो भगवान शिव द्वारा उन्हें देवदत्त नाम का श्वेत अश्व प्रदान किया जाएगा. पुराणों के अनुसार कलियुग के अंत में भगवान श्री विष्णु कल्कि रूप में अवतार लेंगे, जो पापियों का नाश करेंगे. मान्यता के अनुसार कल्कि अवतार के बाद कलयुग खत्म हो जाएगा. भगवान कल्कि श्री हरि विष्णु के एक ऐसे अवतार हैं, जिनका धाम उनके जन्म से पहले ही स्थापित किया जा रहा है.

1500 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा कड़ी रहेगी, जिसके लिए पीएमओ के अधिकारी व एसपीजी के अधिकारी व्यवस्था को परख रहे हैं. जिले के अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने में जुटे हुए हैं. मुख्य सचिव और डीजीपी स्तर से लगातार निगरानी की जा रही है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दिन करीब 1500 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे. इसमें अधिकारी भी शामिल होंगे. डीएम मनीष बंसल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं .अतिथियों के बैठने और ठहरने की पूरी व्यवस्था है. 28 स्थानों पर पार्किंग बनाई गई है. शौचालय, पानी और साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था दुरूस्त है . वहीं कल्कि धाम के शिलान्यास को लेकर देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी बधाई संदेश भेजा है.

यह भी पढ़ें : आचार्य प्रमोद कृष्णम का कोई वजूद नहीं, पीएम मोदी को कर रहे भ्रमित: कांग्रेस नेता सचिन चौधरी

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे संभल, PM दौरे की तैयारियों का लिया जायजा, अफसरों को दिए निर्देश

Last Updated : Feb 18, 2024, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details